कसौली के साथ लगते गांव नौती में पत्नी ने रोटी सेंकने वाले पलटे से कई बार कर पति को मौत के घाट उतारा
- By Arun --
- Friday, 30 Jun, 2023
In Nauti village adjacent to Kasauli, the wife killed her husband several times by flipping the brea
सोलन:सोलन जिले में कसौली के साथ लगते गांव नौती में पत्नी ने रोटी सेंकने वाले पलटे (तैंथा) से कई वार कर पति की हत्या (Husband Murder) कर दी। मामला गुरुवार देर रात का है। बताया जा रहा है कि पति नशे की हालत में था और दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बात हाथापाई तक पहुंच गई। इसी दौरान निर्मला देवी (33) ने रसोई में रखा रोटी सेंकने वाला पलटा उठाया और पति मनि राम (35) के सिर पर कई वार कर दिए। उसकी वहीं मौत हो गई। इसके बाद महिला ने खुद पुलिस को फोन किया और बताया कि दोनों में झगड़ा हो गया। इसी बीच पति को धक्का लग गया और गिरने से उसकी मौत हो गई।
डीएसपी परवाणू प्रणव चौहान और टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जांच शुरू की तो पाया कि मनि राम के सिर पर कई घाव हैं। धाव इतने गहरे थे कि सिर की त्वचा भी नहीं दिख रही थी। इससे पुलिस को शक हुआ। महिला से सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गई और पुलिस को सच बता दिया। महिला ने हत्या का आरोप कबूल कर लिया। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी परवाणू प्रणव चौहान ने बताया कि आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। व्यक्ति का पोस्टमार्टम करवा दिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।