हरियाणा में मिड डे मील बनाने वालों का वेतन बढ़ाया
हरियाणा में मिड डे मील बनाने वालों का वेतन बढ़ाया
चंडीगढ़। हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने बड़ा फैसला लिया है। राजकीय स्कूलों में बच्चों के लिए दोपहर का भोजन बनाने वाली रसोईयों के लिए अच्छी खबर है। शिक्षा विभाग की ओर से उनका मासिक वेतन दोगुना करने का फैसला लिया है। अब उनको 3500 की बजाय सात हजार रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा।
इसको लेकर मौलिक शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश भर के जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर दिया है। इसमें कहा गया है कि सरकारी स्कूलों में कार्यरत कुकों को मासिक वेतन के रूप में सात हजार रुपये दिए जाएंगे।
इससे पहले निदेशालय की ओर से मासिक वेतन के रूप में कुकों को 3500 रुपये दिए जाते थे। निदेशालय ने इसमें बदलाव करते हुए कुकों का मासिक वेतन में बढ़ोतरी कर पत्र जाटी दिया है। अब जुलाई माह में मिलने वाला वेतन कुकों को सात हजार रुपये मिलेंगे। वेतन बढऩे की बात पता चलने के बाद कुकों में भी खुशी की लहर है।