हरियाणा में अगले 4 माह में युवाओं के लिए खुलेंगे 65 हजार नई नौकरी के द्वार, महेन्द्रगढ़ जिला के गांव नांगल सिरोही में मुख्यमंत्री ने किया जन संवाद
- By Krishna --
- Friday, 26 May, 2023
In Haryana, 65 thousand new jobs will be opened for the youth in the next 4 months.
In Haryana, 65 thousand new jobs will be opened for the youth in the next 4 months : चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिला महेंद्रगढ़ के गांव नांगल सिरोही में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करते हुए गांव के पीएचसी के पुराने भवन में चल रही सीएचसी को नए भवन के साथ बनाने की घोषणा की। इससे इस क्षेत्र व आस पास के क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। मुख्यमंत्री शुक्रवार को महेंद्रगढ़ जिला के गांव नांगल सिरोही में जन संवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों से सीधा संवाद कर रहे थे। मुख्यमंत्री का महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पहुंचने पर पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने पगड़ी बांधकर अभिनंदन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नांगल सिरोही वीरों की भूमि है और वे राज्य सरकार की ओर से वीर सपूतों को सलाम करते हैं। उन्होंने कहा कि वीर जवानों की राष्ट्र सेवा को हरियाणा सरकार सम्मान दे रही है और भविष्य में अग्निवीर योजना के तहत भर्ती हुए युवाओं को वापिस आने पर हरियाणा सरकार उन्हें प्राथमिकता के आधार पर रोजगार देगी।
आयुष्मान व चिरायु हरियाणा योजना से मिल रहा है लोगों को लाभ
मनोहर लाल ने कहा कि आधारभूत ढांचागत विकास के लिए जन सेवा में हरियाणा सरकार अपना धर्म निभा रही है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान चिरायु योजना के माध्यम से 1.80 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले परिवारों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज दिया जा रहा है। नांगल सिरोही में इस योजना के तहत 82 जरूरतमंद लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया है जिससे उनकी कुल साढे 8 लाख रुपये की मदद हुई है।
हरियाणा में 65 हजार नई नौकरी देंगे अगले 4 माह में
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार पढ़े लिखे युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान कर रही हैं। अब तक सरकार की ओर से 1 लाख 4 हजार योग्य युवाओं को मेरिट के आधार पर रोजगार दिया जा चुका है और आने वाले अगले 4 माह में ग्रुप सी व डी में 65 हजार नई नौकरी के द्वार युवाओं के लिए खुलने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा में युवाओं को व्यावसायिक, कौशल विकास पर केंद्रित शिक्षा दी जा रही है।
महेंद्रगढ़ से बुचौली सडक़ का होगा नवीनीकरण
मुख्यमंत्री ने जन संवाद कार्यक्रम में ग्राम सरपंच बुचौली की मांग पर घोषणा करते हुए बताया कि महेंद्रगढ़ से बुचौली सडक़ को पीडब्लूडी विभाग द्वारा मौजूदा 9 फुट से अपग्रेड करते हुए 18 फुट चौड़ा करते हुए नवीनीकरण किया जाएगा जिसके लिए 1 करोड़ 57 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को किया सम्मानित
गांव नांगल सिरोही में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के साथ ही पीपीपी के तहत आटो मोड से बनी वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के लाभार्थियों, बोर्ड व विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में मेरिट में स्थान पाने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने चिरायु हरियाणा के पात्र लाभार्थियों को भी कार्ड देकर योजना के उद्देश्य से अवगत कराया। वहीं गांव के 26 मई को जन्में बच्चों को मंच पर बुलाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगजन को व्हील चेयर व कृत्रिम अंग भेंट करते हुए उन्हें सरकार की ओर से हर संभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया।
भालखी जलघर का किया मुख्यमंत्री ने निरीक्षण
जन संवाद कार्यक्रम में भाग लेने से पहले गांव भालखी में मुख्यमंत्री ने जलघर का निरीक्षण किया और संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आमजन को स्वच्छ पेयजल आपूर्ति प्रदान करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। भालखी में 100 करोड़ के प्रोजेक्ट के साथ आसपास के गांव में पेयजल आपूर्ति का स्थाई समाधान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में पानी की निर्बाध रूप से जलापूर्ति प्रदान करने के लिए प्रदेश भर में नए जलघरों का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जरुरत अनुसार नागरिकों को पेयजलापूर्ति मुहैया करवाना सुनिश्चित करें। मनोहर लाल ने अधिकारियों से जलघर की क्षमता की जानकारी ली और साथ ही वाटर टैंक का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि महेंद्रगढ़ जिला के अंतिम छोर तक पानी पहुचांकर सरकार ने ग्रामीणों को पर्याप्त जलापूर्ति प्रदान करने का कार्य किया है। इस अवसर पर हरियाणा के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल, सांसद धर्मबीर सिंह, पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा, मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव, उपायुक्त मोनिका गुप्ता, एसपी विक्रांत भूषण सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें ...
हरियाणा पुलिस में तबादले; इन जिलों में इंस्पेक्टर्स बदले, देखिए अब कौन कहां भेजा गया?
ये भी पढ़ें ...