गोरखपुर में पशु तस्करों ने थानेदार की जीप में टक्कर मारकर फायरिंग की, पुलिस ने घेरेबंदी कर पकड़ा
गोरखपुर में पशु तस्करों ने थानेदार की जीप में टक्कर मारकर फायरिंग की, पुलिस ने घेरेबंदी कर पकड़ा
गोरखपुर में सोमवार की सुबह पशु तस्करों और पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस पर फायरिंग कर भाग रहे 2 तस्करों को मुबारक खां शहीद मोड़ के पास से पकड़ लिया। उनके पास से पुलिस ने अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है। दोनों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज उन्हें सोमवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से न्यायिक अभिरक्षा में दोनों जेल भेजे गए।
सड़क पर चुराते हैं जानवर
SP सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि दोनों तस्कर घूमने वाले छुट्टा पशुओं को चुराकर उन्हें बिहार में बेचते हैं। काफी दिनों से इनकी तलाश थी। राजघाट थानेदार संजय कुमार मिश्रा फोर्स के साथ गश्त पर थे। इस बीच मुबारक खां शहीद मोड़ के पास से तस्कर पशुओं को चुरा रहे थे।
पुलिस पर कर दी फायरिंग
पुलिस को देख पहले तो तस्करों ने भागने की कोशिश की, लेकिन जब पुलिस ने उन्हें दौड़ाया तो तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इतना ही नहीं, तस्करों ने पुलिस की एक गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया। किसी तरह खुद को बचाते हुए पुलिस ने दोनों तस्करों को पकड़ लिया। उनके पास से कारतूस और मोबाइल फोन भी मिला। तस्करों की पहचान हरेंद्र भारती और लालबाबू भारती के रुप में हुई। दोनों दुधई, चौरीचौरा के रहने वाले हैं।