गोंडा में एसबीआइ के प्रबंधक समेत कई पर मुकदमा, सहायक प्रबंधक ने सुसाइड नोट में लिखे हैं कई नाम
गोंडा में एसबीआइ के प्रबंधक समेत कई पर मुकदमा, सहायक प्रबंधक ने सुसाइड नोट में लिखे हैं कई नाम
गोंडा। भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा की सहायक प्रबंधक के आत्महत्या मामले में गुरुवार को एसबीआई के मुख्य प्रबंधक समेत तीन लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज कराया गया है।
कोतवाली नगर क्षेत्र के प्रजापतिपुरम जानकी नगर के रहने वाले अनमोल पांडेय ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि उसकी बहन की शादी न्यू इंदिरा नगर कॉलोनी के रहने वाले कृष्ण कुमार शुक्ल के बेटे निखिलेश शुक्ल उर्फ सूरज से हुई थी। उसकी बहन रिचा पांडेय (29) भारतीय स्टेट बैँक की मुख्य शाखा में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत थी। अनमोल का आरोप है कि उसकी बहन ने एसबीआई के मुख्य प्रबंधक रवींद्र कुमार सिंह, यामिका चौरसिया और उसके पिता राकेश चौरसिया की प्रताड़ना से तंग आकर 22 जून की सुबह घर के एक कमरे में छत के हुक से फंदे के सहारे लटककर जान दे दी।
सहायक प्रबंधक के भाई के मुताबिक, बहन का लिखा एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें उसने एसबीआई के मुख्य प्रबंधक रवींद्र कुमार सिंह, यामिका चौरसिया व उसके पिता राकेश चौरसिया को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह ने बताया कि एसबीआई के मुख्य प्रबंधक समेत तीन लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।