चंडीगढ़ में प्रशासन ने फिर दी कोरोना को लेकर ये हिदायतें, देखें क्या लगी पाबंदियां
- By Vinod --
- Monday, 18 Apr, 2022
In Chandigarh, the administration again gave these instructions regarding Corona, see what restricti
चंडीगढ़ (साजन शर्मा)। कई राज्यों व यूटी में कोविड के लगातार बढ़ रहे कोविड के केसों को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन सतर्क हो गया है। प्रशासन की ओर से लोगों को हिदायत दी गई है कि वह भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क का प्रयोग करें ताकि संक्रमण को रोका जा सके।
खासतौर से पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे बसों, ट्रेन, एयरक्रॉफ्ट व टैक्सी इत्यादि में मास्क का प्रयोग करने की चेतावनी दी गई है। सिनेमा हाल, शॉपिंग माल्स व डिपार्टमेंटल स्टोर में भी मॉस्क लगाने को कहा गया है। क्लासरूम, ऑफिस रूम व इंडोर गैदरिंग में मास्क लगाने की हिदायत दी गई है। हालांकि प्रशासन की ओर से यह एडवाइजरी है। इसे लाजिमी तौर पर लागू नहीं किया गया है।