In Chandigarh, only 4 percent of the employees of Punjab and Haryana are on deputation.

चंडीगढ़ में पंजाब व हरियाणा के महज 4 प्रतिशत मुलाजिम डेपूटेशन पर

In Chandigarh, only 4 percent of the employees of Punjab and Haryana are on deputation.

In Chandigarh, only 4 percent of the employees of Punjab and Haryana are on deputation.

चंडीगढ़ के कुल 24,858 मुलाजिमों में से पंजाब-हरियाणा के केवल 971 मुलाजिम डेपूटेशन पर

पंजाब के सांसद जसबीर सिंह गिल ने इस मसले पर सवाल पूछे थे जिसका केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद ने जवाब दिया

चंडीगढ़ में ए ग्रेड की डेपूटेशन पर कुल 235 मुलाजिमों की तैनाती, इसमें 131 पंजाब के (60 प्रतिशत), 79 हरियाणा के (40 प्रतिशत) व 25 अन्य राज्यों के

डेपूटेशन पर चंडीगढ़ में तैनात पंजाब व हरियाणा सहित दूसरे राज्यों के मुलाजिमों में ज्यादातर शिक्षा विभाग में तैनात,कुल 700 इस विभाग में दे रहे सेवाएं

चंडीगढ़, 6 अप्रैल (साजन शर्मा)। चंडीगढ़ में मुलाजिमों की 60 व 40 के अनुपात को लेकर पंजाब व हरियाणा के आपस में सिर भिड़े हुए हैं लेकिन लोकसभा में पंजाब के एक सांसद ने जो सवाल पूछा उस पर मिले जवाब ने सबको हैरत में डाल दिया। चंडीगढ़ के कुल 24,858 मुलाजिमों में से पंजाब व हरियाणा सहित अन्य राज्यों के केवल 4 प्रतिशत मुलाजिम ही डेपूटेशन पर हैं। संख्या के तौर पर पंजाब-हरियाणा व दूसरे राज्यों के केवल 971 मुलाजिम ही चंडीगढ़ में डेपूटेशन पर सेवाएं दे रहे हैं। इसमें पंजाब के 602 (62 प्रतिशत) जबकि हरियाणा के 323 मुलाजिम (33 प्रतिशत) जबकि अन्य राज्यों के 46 (5 प्रतिशत) मुलाजिम यहां डेपूटेशन पर हैं।

पंजाब के सांसद जसबीर सिंह गिल ने इस मसले पर एक सवाल पूछा था जिसका केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद ने जवाब दिया। चंडीगढ़ में ए ग्रेड की डेपूटेशन पर कुल 235 मुलाजिमों की तैनाती है। इसमें 131 पंजाब के जो 60 प्रतिशत जबकि 79 हरियाणा के जो 40 प्रतिशत के करीब जबकि 25 अन्य राज्यों के तैनात हैं। गृह राज्यमंत्री ने जानकारी दी कि डेपूटेशन की पोस्ट पोस्टों व कैडर के रेक्रूटमेंट रूल्स के मुताबिक भरी गई हैं। यह भी मंत्री की ओर से कहा गया कि इसके लिए कोई विशेष प्रतिशत या अनुपात फिक्स नहीं किया गया है।

डेपूटेशन पर चंडीगढ़ में तैनात पंजाब व हरियाणा सहित दूसरे राज्यों के मुलाजिमों में भी ज्यादातर शिक्षा विभाग में तैनात हैं। डेपूटेशन के 971 मुलाजिमों में से 700 केवल शिक्षा विभाग में हैं। इसी तरह स्वास्थ्य विभाग में 159 मुलाजिम तैनात हैं। एक्साइज-टैक्सेशन में केवल 13, पुलिस विभाग में 15 व अन्य विभागों में कुल 84 मुलाजिम तैनात हैं। यहां बता दें कि अभी तक लोग यह मानते रहे कि चंडीगढ़ प्रशासन में कार्यरत जो मुलाजिम हैं उनकी कुल संख्या में पंजाब व हरियाणा का 60 व 40 का रेशो है। लोकसभा में दी गई जानकारी ने सच्चाई सामने रख दी कि केवल 971 मुलाजिम चंडीगढ़ में पंजाब-हरियाणा व अन्य राज्यों के तैनात हैं। बाकि सारे मुलाजिम चंडीगढ़ प्रशासन के हैं।