cases of accidents: सड़क दुर्घटनाओं के मामले में आएगी कमी यह करे काम
cases of accidents: सड़क दुर्घटनाओं के मामले में आएगी कमी यह करे काम
पंचकूला, 7 अगस्त- cases of accidents: देश में बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं के मामले में अंकुश लगाने के लिए भारत सरकार द्वारा एक बड़ा कदम उठाया गया है। सड़क परिवाहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा एन0आई0सी0 तथा आई0आई0टी0 मद्रास के सहयोग से एकत्रित सड़क दुर्घटना डाटा बेस (आई0आर0ए0डी0) ऐप तैयार किया गया।
cases of accidents: जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री सतपाल शर्मा ने बताया
इस संबंध में जानकारी देते हुये जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री सतपाल शर्मा ने बताया कि (आई0आर0ए0डी0) ऐप द्वारा पुलिसकर्मी सड़क दुर्घनाओं का विवरण मोबाईल व कम्पयूटर के माध्यम से दर्ज करेंगें।
उन्होनंे बताया कि इससे हादसों के आंकड़े जुटाने में सत्यत्ता की पुष्टि हो सकेगी। इस (आई0आर0ए0डी0) ऐप में विवरण भरने का कार्य पुलिस, परिवहन विभाग, राजमार्ग विभाग और स्वास्थ्य विभाग को सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि जिला सूचना विज्ञान अधिकारी के माध्यम इस ऐप को लागू करवाया जा रहा है तथा संबंधित अधिकारीयों/कर्मचारीयों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। पुलिस, परिवहन व राजमार्ग विभाग के अधिकारियों द्वारा इस ऐप पर कार्य किया जा रहा है।
cases of accidents: डी0आर0एम0 नियुक्त किया गया
उन्होंने बताया कि इस (आई0आर0ए0डी0) ऐप को सुचारु रुप से चलाने हेतु राज्य सरकार द्वारा श्री आशीष गुरुँग को डी0आर0एम0 नियुक्त किया गया है जो ऐप का प्रशिक्षण दे रहें है तथा ऐप में आ रही समस्याओं का निवारण करेगें। इस ऐप पर पुलिस विभाग द्वारा 138 सड़क दुर्घटना के मुकदमों का ब्यौरा दर्ज कर दिया गया है। आने वाले समय में यह ऐप पूर्ण रुप से सुचारु होगी। इस ऐप से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी तथा विभागों को अपने अपने क्षेत्र में हो रही सड़क दुर्घटनाओं का कारण व निवारण करने में मदद होगी।