बुलंदशहर में बाइक सवार दंपती से हाईवे पर लूटपाट, विरोध करने पर पति को बदमाशों ने पीटा
बुलंदशहर में बाइक सवार दंपती से हाईवे पर लूटपाट, विरोध करने पर पति को बदमाशों ने पीटा
बुलंदशहर। कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के एनएच-91 स्थित झमका फ्लाईओवर के निकट शादी समारोह से वापस आ रहे दंपति से बाइक सवार बदमाशों ने मारपीट कर तमंचे के बल पर लूटपाट कर ली। घायल दंपति को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।
रविवार रात गांव तालीमपुर निवासी संदीप कुमार पत्नी के साथ बाइक से खुर्जा की ओर से शादी समारोह में शामिल होकर गांव वापस जा रहा था। कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के एनएच-91 स्थित झमका फ्लाईओवर के निकट बाइक सावर बदमाशों ने रोक लिया और तमंचे के बल पर लूटपाट शुरू कर दी। विरोध करने पर दंपति को मारपीट कर घायल कर दिया। बदमाशों ने छह हजार की नकदी, अंगूठी, झुमकी, मंगलसूत्र लूट लिया। शोर मचाने पर आरोपी फरार हो गए। लोगों ने दंपति को अस्पताल पहुंचाया जहां से चिकित्सकों ने उन्हे हायर सेंटर रेफर कर दिया। कोतवाली खुर्जा नगर प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। जांच की जा रही है।