दिन दहाड़े लुटेरों ने मोटरसाइकिल की डिग्गी से उड़ाए 2.80 लाख
दिन दहाड़े लुटेरों ने मोटरसाइकिल की डिग्गी से उड़ाए 2.80 लाख
डेराबस्सी,
डेराबस्सी में दिन दहाड़े लुटेरों ने मोटरसाईकल की डिग्गी में से दो लाख अस्सी हज़ार रुपए उड़ा लिए। यह घटना उस समय की है जब फतेहपुर जट्टां निवासी गुरपाल सिंह पुत्र शमशेर सिंह बैंक में से पैसे निकलवा कर दूसरे बैंक में कुछ रकम जमा करवाने गया था तो उस की मोटरसाईकल की डिग्गी में रखे दो लाख अस्सी हज़ार रुपए दो व्यक्ति निकाल कर मोटरसाईकल पर फ़रार हो गए। यह घटना दोपहर समय की है।
जानकारी देते गुरपाल सिंह ने बताया कि वह खेती काम करता है। उस ने पंजाब नेशनल बैंक में से तीन लाख रुपए की नगद राशि अपने घरेलू काम के लिए करवाए थे। उसने दो लाख अस्सी हज़ार रुपए की राशि मोटरसाईकल की डिग्गी में डाल दी और बीस हज़ार रुपए उस ने अपनी जेब में डाल लिए क्योंकि उसने बीस हज़ार रुपए तहसील रोड के समीप पड़ते पंजाब एंड सिंध बैंक में जमा करवाने थे। वह मोटरसाईकल पर सवार हो कर बस स्टैंड से रामलीला ग्राउंड की ओर होता हुआ पंजाब एंड सिंध बैंक के आगे पहुँचा। दोपहर करीब साढ़े बारह बजे उस ने अपना मोटरसाईकल बाहर खड़ा कर दिया और खुद बैंक में पैसे जमा करवाने के लिए अंदर चला गया। कुछ ही मिनटों बाद जब वह वापस आया तो उस के मोटरसाईकल की डिग्गी खुली हुई थी, यह देख उस के होश उड़ गए। उस ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। बताया जा रहा है कि सी.सी.टी.वी. फुटेज में दो नौजवान मोटरसाईकल पर हेल्मेट डाल कर उसका पीछा करते आ रहे थे जिन्होंने गुरपाल के बैंक में जाने के बाद में डिग्गी में से पैसे चुरा लिए। थाना प्रमुख डेराबस्सी जसकंवल सिंह सेखों ने बताया कि सूचना मिलने पर उन की टीम नाकाबंदी करके उक्त लुटेरों को काबू करने के लिए लगी हुई है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी देखी जा रही, जल्द ही पुलिस उक्त लुटेरों को काबू कर लेगी।