बिजनौर में साढ़ू ने किए युवक के सीने में चाकू से कई वार, मौत
बिजनौर में साढ़ू ने किए युवक के सीने में चाकू से कई वार, मौत
बिजनौर के शेरकोट में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने चाकुओं से गोदकर एक शख्स की हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस फिलहाल आरोपी की तलाश में जुटी है।
युवक ने चाकू मारकर की हत्या
पूरा मामला बिजनौर के शेरकोट थाना क्षेत्र के कोटरा इलाके का है। जहां आज शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब कोटरा मोहल्ले के रहने वाले शमशाद की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। हत्या कर हत्यारा मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि मोहल्ला कोटरा के रहने वाले 35 वर्षीय शमशाद की पास के ही रहने वाले शहजाद ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी।
आरोपी की तलाश जारी
इस मामले में एसपी डॉ धर्मवीर सिंह का कहना है कि प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने दूसरे शख्स पर चाकू से वार किया है। गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।