बरेली में वन राज्यमंत्री का भतीजा हत्या के प्रयास में गिरफ्तार, रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ कर मांगी थी रंगदारी
Nephew of the Minister of State for Forests was Arrested
बरेली: उत्तर प्रदेश में वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार के भतीजे अमित सक्सेना को प्रेमनगर पुलिस ने गुरुवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया है। पिछले दिनों उसके खिलाफ दर्ज मुकदमे में जानलेवा हमले की धारा भी बढ़ा दी गई है। उसके दो साथियों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।
बरेली स्थित जनकपुरी में सत्कार रेस्टोरेंट पर वन राज्यमंत्री डॉ. अरुण कुमार के भतीजे अमित सक्सेना और उसके साथियों ने मंगलवार देर रात स्टाफ से मारपीट कर कार चढ़ा दी थी। आरोप है कि एक लाख रुपये रंगदारी भी मांगी। अगले दिन बुधवार दोपहर रेस्टोरेंट मालिक नरेश कश्यप के बेटे सुशांत कश्यप की तहरीर पर थाना प्रेमनगर में अमित और उसके साथियों के खिलाफ धमकी देने और रंगदारी मांगने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
तहरीर के आधार मुकदमे में जानलेवा हमले की धारा बढ़ाई गई है। अमित सक्सेना गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे कार्रवाई की जा रही है।
- राहुल भाटी, एसपी सिटी
वीआईपी मामला सुर्खियों में आया तो शासन ने सख्ती दिखाई। उच्च अधिकारियों से पूरे मामले की जानकारी लेकर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इसके बाद तहरीर के आधार पर गुरुवार दिन साहब मुकदमे में जानलेवा हमले की धारा बढ़ाकर अमित को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके दो साथियों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।
हालांकि बुधवार सुबह से शाम तक दोनों पक्षों में समझौता होने की बात चलती रही इस आशय का पत्र भी पुलिस को दिया गया लेकिन मामला वन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉक्टर अरुण कुमार से जुड़ा होने से जब शासन तक पहुंच गया शासन ने इसमें तत्काल प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बता दें, कि कुछ माह पहले भी मंत्री जी के सगा भतीजे अमित ने रात में हंगामा कर एक होमगार्ड को पीट दिया था। यह मामला भी पुलिस ने दर्ज किया था।