बहराइच में शिक्षक पति ने पत्नी की हत्या कर घर में ही दफना दिया शव, जानिए कैसे पकड़ में आया
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

बहराइच में शिक्षक पति ने पत्नी की हत्या कर घर में ही दफना दिया शव, जानिए कैसे पकड़ में आया

बहराइच में शिक्षक पति ने पत्नी की हत्या कर घर में ही दफना दिया शव

बहराइच में शिक्षक पति ने पत्नी की हत्या कर घर में ही दफना दिया शव, जानिए कैसे पकड़ में आया

बहराइच: बहराइच से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां प्राइमरी स्कूल में पढ़ाने वाले एक टीचर ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी और सबूत मिटाने के लिए शव को घर के अंदर गाड़ दिया. मृतका के परिजनों ने जब उसके बारे में जानकारी लेना चाही, तो पहले आरोपी कहानियां गढ़ता रहा, जब कड़ाई से पूंछताछ कि गई, तो आरोपी ने घर में गड़ी पत्नी की लाश का राजफाश किया.

क्या है पूरा मामला
थाना दरगाह के बक्शीपुरा,घोसियन बाग इलाके में प्राइमरी स्कूल के टीचर  पवन गुप्ता ने अपनी पत्नी हिमांशी गुप्ता की हत्या कर शव को घर में में गाड़ दिया था. दरअसल मामला आपसी विवाद का है. दरगाह शरीफ थाना इलाके के मोहल्ला नौवागढी के रहने वाली हिमांशी ने शिक्षक पवन गुप्ता से साल 2016 में प्रेम विवाह किया था. लव मैरिज के बाद दोनों मकान बनवाकर रह रहे थे.  जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच 18 अप्रैल को किसी बात पर झगड़ा हुआ था. जिसके बाद पति ने पत्नी की पिटाई की और गला दबाकर हत्या कर दी. 

गंभीर धाराओं में दर्ज हुई FIR
पुलिस ने आरोपी के घर में खुदाई कर मृतका की लाश बरामद कर ली है. आरोपी के खिलाफ, धारा 304, 202, 3/4 डी.पी एक्ट सहित कई संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी के गिरफ्तारी के लिए जुट गई है.