इमरान ने हिन्दू बनकर मंदिर में की हिन्दू लड़की से शादी अब घर पर चला हथौड़ा
BREAKING
60 साल की उम्र में बीजेपी नेता की शादी हो रही; पार्टी में ही मिल गई दुल्हनिया, अब तक खुद को कुवांरा रखा, अब दूल्हा बनने का फैसला आप सरकार डॉ. अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलते हुए सामाजिक न्याय व समानता के प्रति वचनबद्ध: बरिंदर कुमार गोयल PM मोदी ने दुनिया के सबसे अमीर शख्स से फोन पर की बात; दो महीने के भीतर एलन मस्क से दूसरी बार बातचीत, दोनों में क्या चर्चा हुई? मजे-मजे में मौत, वीडियो खौफनाक है; ऋषिकेश में राफ्टिंग करने वाले हो जाएं सावधान, यह हादसा देख दहल जाएगा कलेजा, जरा देखिए बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के खिलाफ पंजाब में FIR; रणदीप हुड्डा पर भी मामला दर्ज, JAAT फिल्म के इस सीन से मचा बवाल

इमरान ने हिन्दू बनकर मंदिर में की हिन्दू लड़की से शादी अब घर पर चला हथौड़ा

इमरान ने हिन्दू बनकर मंदिर में की हिन्दू लड़की से शादी अब घर पर चला हथौड़ा

इमरान ने हिन्दू बनकर मंदिर में की हिन्दू लड़की से शादी अब घर पर चला हथौड़ा

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले की डबरा तहसील के जंगीपुरा में लव जिहाद के आरोपित इमरान के मकान पर सोमवार को प्रशासन का हथौड़ा चला। दरअसल, उसका घर संकरी गली में था और वहां बुलडोजर नहीं जा सका था। इमरान और उसके परिवार ने ग्वालियर की नवग्रह कालोनी गोल पहाडि़या निवासी 26 वर्षीय हिंदू युवती को सात माह तक बंधक बनाकर रखा था। इनके चंगुल से मुक्त होने के बाद शनिवार को युवती बड़ी बहन के साथ महिला थाने पहुंची।

बंधक बनाकर रखा, निकाह कराया

पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि इमरान राजू जाटव बनकर उससे मिला और शीतला माता मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से उससे शादी की थी। बाद में उसके मुस्लिम होने का पता चला तो उसने इस्लाम कबूल करने के लिए मजबूर किया। मौलाना ओसामा ने इस्लाम कबूल कराने के बाद उसका इमरान के साथ निकाह कराया।

मौलाना और देवरों ने किया दुष्कर्म

उसी रात मौलाना ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। निकाह के बाद से यह लोग उसके साथ मारपीट करने लगे और एक कमरे में बंधक बनाकर रखा। सास की मौजूदगी में दो देवरों पुन्नी व अमन ने भी युवती से दुष्कर्म किया। इसके साथ ही सास सुग्गा बेगम के साथ आए दो लोगों ने भी उसके साथ गलत काम किया।

महिला थाना पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम, दुष्कर्म व बंधक बनाकर प्रताड़‍ित करने का मामला दर्ज किया है। डबरा पुलिस ने मुख्य आरोपित इमरान और उसकी मां सुग्गा बेगम को रविवार को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अमन और पुन्नी अभी फरार चल रहे हैं।

सोमवार को एसडीएम प्रदीप शर्मा और एसडीओपी विवेक शर्मा की मौजूदगी में इमरान के घर पर हथौड़ा चलाने की कार्रवाई हुई। प्रशासन की ओर से कहा गया है कि यह मकान सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बना हुआ था। उधर, लव जिहाद की पीड़ि‍ता सोमवार को ग्वालियर एसएसपी आफिस पहुंची और आरोपितों से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की।

एसएसपी अमित सांघी ने पीडि़ता को सुरक्षा का भरोसा दिलाया और पूरा मामला महिला थाना पुलिस को सौंप दिया। इस पूरे मामले में विश्व हिंदू परिषद ने शेष आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए डबरा पुलिस थाने पर प्रदर्शन भी किया।