Imran got his trouble done again, now being trolled
BREAKING
प्रचार के लिए 40 लाख रुपये के खर्चे का अनुमानित बिल दिया था... संदीप दीक्षित ने केजरीवाल पर किया हमला, 2009 के चुनाव प्रचार का सुनाया चौकाने वाला किस्सा! 'कांटे वाले बाबा' चर्चा में; कांटों पर ही लेटते, कांटे ही ओढ़ते, फिर डमरू बजाते, महाकुंभ में अलग ही आकर्षण का केंद्र बने, आप देखिए केंद्र के सरकारी कर्मचारियों लिए बड़ी खुशखबरी; 8वें केंद्रीय वेतन आयोग को मंजूरी दी गई, जानिए केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने क्या बताया? हरियाणा BJP अध्यक्ष के खिलाफ रेप का मामला; महिला गवाह के बाद अब अमित बिंदल का बड़ा बयान, अपना नाम आने पर कही ये बात महाकुंभ की खूबसूरती के आगे पेरिस भी फीका! मन को लुभा रहीं ये तस्वीरें, रात की ये अलौकिक छटा बस देखते ही रह जाएंगे आप, देखिए

इमरान फिर करवा बैठे अपनी फजीहत, अब हो रहे ट्रोल

Imran-KHan

Imran got his trouble done again, now being trolled

इस्लामाबाद। पाक  के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान एक बार फिर से सोशल मीडिया पर छाए हुए  हैं। उनका एक बयान ऐसा वायरल हो रहा है, जिस पर लोग उनकी खिल्ली उड़ा रहे हैं। दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान इमरान खान खुद को गधा बोल रहे हैं।

वीडियो में इमरान खान ब्रिटेन में गुजारे अपने समय को याद कर रहे थे। उन्होंने कहा- मैं ब्रिटिश समाज का हिस्सा था, लेकिन मैंने उसे कभी स्वीकार नहीं किया। वे मेरा स्वागत करते हैं। इसके बावजूद मैंने कभी उसे अपना घर नहीं माना, क्योंकि मैं पाकिस्तानी था। इमरान ने आगे कहा- मैं जो मर्जी कर लूं, मैं अंग्रेज तो बन नहीं सकता। आप अगर गधे के ऊपर लकीरें डाल दें तो वह जेब्रा नहीं बन जाता। गधा, गधा ही रहता है।

यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग इमरान खान के इस बयान पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। कुछ का कहना है कि इमरान पहली बार सच्चे लग रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि इमरान खान ने खुद की सच्चाई कबूल कर ली है।

इमरान पहले भी दे चुके हैं गलत बयान

यह पहला मौका नहीं है, जब इमरान खान ने गलत बयान दिया हो। इससे पहले भी वह ऐसे बयान देते आए हैं। इमरान खान ने इससे पहले ओसामा बिन लादेन को शहीद बताया था, जिसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी। इसके पहले उन्होंने रेप की घटनाओं पर आपत्तिजनक बयान दिए थे। इमरान खान ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के बिलावल भुट्टो जरदारी की आलोचना करते हुए उन्हें ‘बिलावल साहिबा’ कह दिया था।