Important Tips For Kids Study Time 
BREAKING

बच्चों को Study Time को करें ऐसे मैनेज, पढाई में लगेगा मन 

Important Tips For Kids Study Time 

Important Tips For Kids Study Time 

Tips For Kids Study Time: आजकल बच्चों का पढ़ने का समय जैसे मानो मोबाइल फ़ोन या अन्य खेलों ने ले लिया हो। जहां देखो बच्चों का मन पढाई में लगता नहीं। ऐसे में जरूरी है कि मां-बाप अपने बच्चों ध्यान देकर पढ़ाई करवाएं और उनका समय भी मैनेज करे, ताकि वह पढाई से परेशान भी न हो। कभी-कभी छोटे बच्चे पढ़ाई करते समय नखरे करने लगते हैं। ऐसे में उन्हें पढ़ाना बहुत मुश्किल हो जाता है। कुछ बच्चे दिनभर खेलते हैं और शाम के वक्त पेरेंट्स के सामने रोते हैं कि वह उनका प्रोजेक्ट पूरा करने में उनकी मदद करें, नहीं तो स्कूल में उन्हें डांट पड़ेगी। ऐसे बच्चों को समझाना बेहद जरूरी होता है और उन्हें पढ़ाते वक्त भी आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। तो आज हमारे लिए ये जानना जरूरी है की हम कैसे बच्चों के पढ़ने पर ध्यान दे सकते और उनके समय को मैनेज भी कर सकते है।  

होमवर्क खुद से करने दें
मेरे घर में बच्चे अपने बड़े भाई और बहनों से होमवर्क करवा लेते थे, इसके बारे में जब मुझे पता चला तो मैंने उन्हें समझाया कि उन्हें अपना काम खुद से करना चाहिए। मैंने उन्हें यह भी बताया कि अगर वह अपना होमवर्क खुद करेंगे तो उन्हें बेहतर तरह से चीजें समझ आएंगी।

How To Motivate Child To Do Homework (7 Practical Tips)

गैजेट्स का इस्तेमाल ना करने दें
बच्चों को गैजेट्स बहुत पसंद होते हैं। इतने पसंद होते हैं कि वह जहां भी जाते हैं गैजेट्स को अपने साथ ले जाते हैं। होमवर्क के दौरान कोशिश करें की बच्चों के पास किसी भी प्रकार के गैजेट्स जैसे कि लैपटॉप, मोबाइल, आदि ना हो। अक्सर बच्चे होमवर्क और पढ़ाई के नाम पर स्टडी टेबल पर बैठ जाते हैं, लेकिन उनका दिमाग खेलकूद पर रहता है इसलिए आपको उन्हें पढ़ाते समय उनके साथ रहना चाहिए।

How to Prevent Overuse of Gadgets by Children - WeHaveKids

अनुशासन है जरूरी
मैं अपने बच्चों को हमेशा पढ़ाई के समय अनुशासित रहना सिखाती हूं। इससे वह स्कूल का काम समय पर खत्म कर देते हैं। आपको बच्चों का एक टाइम टेबल भी बनाना चाहिए और उन्हें फॉलो करने के लिए कहना चाहिए। बच्चों को पढ़ाते वक्त आपको इस बात का ध्यान जरूर रखना चाहिए।

Page 30 | Parenting Skills Images - Free Download on Freepik