Important Things For One Day Trip

Important Things For One Day Trip : ध्यान दीजिए ! कहीं आप भी तो नहीं भूलते ट्रेवलिंग पर जाते हुए ये सामान

Important Things For One Day Trip

Important Things For One Day Trip

Important Things For One Day Trip : एक ट्रेवलर के लिए जरूरी होता है की वह कौन-सा सामान लेकर जाता है और कितने दिन का उसका बाहर रहना होता है। वैसे तो अगर कोई टूरिस्ट घूमने एक जगह से दूसरी जगह जाए तो वह काफी एक्साइटेड होते हैं और अपनी ऐसे में तुरंत पैकिंग करना शुरू कर देते हैं। लेकिन पैकिंग करते हुए थोड़ी स्मार्टनेस दिखाना जरूरी होता है। कई बार लोग बैग पैक तो करते हैं, लेकिन जरूरत की आइटम्स घर पर ही छूट जाती हैं, जिससे काफी परेशानी होती है। इसलिलये जब भी आप अपना बैग रेडी करते हैं तो आपको कई बातों का ध्यान रखना चाहिए। अगर आप वन डे ट्रिप पर जा रहे हैं, तो शायद आपको बैग पैक करने की जरूरत महसूस ना हो। लेकिन यह बेहद जरूरी है। तो चलिए आज हम आपको बता रहे हैं कि आप अपने वन डे बैग में किन-किन चीजों को जरूर रखें। 

World's Oldest Banyan Tree : शायद ही ये 500 साल पुराना पेड़ किसी ने देखा होगा ! अगर आप भी जानते है इसके बारे में तो यहां पढ़े 

स्नैक्स और पानी
जब आप एक दिन के लिए ट्रिप पर जा रहे हैं तो ऐसे में आप नहीं चाहेंगे कि आपको बेवजह बाहर स्नैक्स खरीदने के लिए पैसे खर्च करने पड़ें। कई बार आसानी से रास्ते में स्नैक्स मिलते भी नहीं है। ऐसे में आप घर पर ही सैंडविच आदि बनाकर व बाजार से कुछ आइटम्स खरीदकर उसे जरूर पैक करें। ऐसे में सफर के दौरान आप और आपके ट्रेवलिंग साथी काफी एन्जॉय करेंगे। इतना ही नहीं, इसके साथ पर्याप्त मात्रा में पानी रखना बेहद आवश्यक है। 

Healthy Snacks for Car Travel - Jordo's World

फोन चार्जर
अमूमन जब हम एक दिन के लिए घूमने जाते हैं तो सोचते हैं कि चार्जर की क्या जरूरत है। लेकिन आपको हमेशा अपने ट्रेवल बैग में चार्जर या पावर बैंक जरूर कैरी करना चाहिए। घूमने समय फोन में गूगल मैप देखने से लेकर गाने सुनने, फोटोज व वीडियोज बनाने तक यह आपके काफी काम आता है। ट्रेवल करते हुए हम सभी अपने फोन का अतिरिक्त इस्तेमाल करते हैं और ऐसे में फोन की बैटरी जल्द ही खत्म हो जाती है। लेकिन अगर आपके पास चार्जर होगा तो आपको परेशानी नहीं होगी। इसके अलावा, आप हेडफोन को भी कैरी करें।

Planning To Travel With Friends And Family? Check Out What Essentials You  Need To Pack

कपड़े
भले ही आप एक दिन के लिए घूमने जा रहे हैं, लेकिन फिर भी आपको एक पेयर कपड़ों का अपने साथ अवश्य रखना चाहिए। कई बार बाहर जाकर किसी वजह से कपड़े गंदे हो जाते हैं या अगर आप पूल पार्टी आदि करते हैं तो ऐसे में आपको अतिरिक्त कपड़ों की आवश्यकता होगी। बेहतर होगा कि आप अपनी आउटिंग प्लेस को ध्यान में रखकर ही कपड़े पैक करें।

20 Essential Travel Items Everyone Should Pack - Goats On The Road

मेकअप प्रोडक्ट समझदारी से करें पैक
जब आप घूमने के लिए जा रही हैं तो बाहर अच्छा दिखना चाहती हैं। ऐसे में मेकअप तो आप अपने बैग में रखेंगी ही। लेकिन बहुत सारा मेकअप पैक न करें, क्योंकि आप किसी का भी उपयोग नहीं करेंगी। अगर आप रात को बाहर जा रही हैं तो बस काजल, कंसीलर और लिपस्टिक लगाएं। अपने बैग में भी आप बस इतना ही सामान रखें। वहीं, अगर आपका क्लीन्ज़र या मेकअप रिमूवर पैक करने का मन नहीं है, तो आप सिर्फ एक दिन के लिए मेकअप वाइप्स का इस्तेमाल करने का मन भी बना सकती हैं। मेकअप आइटम्स के साथ-साथ आप सनग्लासेस भी अपने साथ जरूर कैरी करें।

5 things to keep in mind while travelling during coronavirus pandemic -  EastMojo