विकसित भारत का सपना पूरा करने के लिए नागरिको की महत्वपूर्ण भागीदारी- ADG Rajinder Chaudhry
Important Participation of Citizens
Bhiduki गाँव में विकसित भारत संकल्प यात्रा लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया l
Important Participation of Citizens: विकसित भारत संकल्प यात्रा आज Palwal जिले के Bhiduki व Banswa गाँव पहुंची जहां पर लोगों ने बढ़ कर हिताधिकारी camps में हिस्सा लिया बड़ी संख्या में लोगों ने आयुष्मान card, आधार card, बिजली विभाग से जुड़ी योजनाओं, परिवार पहचान पत्र में त्रुटि संशोधन, आदि में आवेदन किए
Bhiduki गाँव में यात्रा की शुरुआत करते हुए स्थानीय विधायक जगदीश नायर ने कहा कि यात्रा के माध्यम से सरकारी सेवाओं को सीधे लोगों तक पहुँचाया गया है
सूचना व प्रसारण मंत्रालय में अपर महानिदेशक श्री राजिंदर चौधरी ने लगाए गए कैम्प का अवलोकन किया.
इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्री राजिंदर चौधरी ने कहा कि विकसित भारत का संकल्प तभी पूरा हो सकता है जब नागरिक होने के नाते हम अपने कर्तव्यों का सही से पालन करे.
उन्होंने लोगों से स्वच्छता अभियान और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में सरकार को सक्रिय सहयोग देने की अपील की l उन्होंने गांधी जी के उस संदेश का स्मरण कराया कि जो बदलाव हम दुनिया में देखना चाहते हैं उसकी शुरुआत पहले स्वयं से करनी होगी, इसलिए देश तभी स्वच्छ, शिक्षित व प्रदूषण मुक्त हो सकता है जब देश का हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए स्वच्छता अभियान में सहयोग करे, शिक्षा का महत्व समझे और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करें l
इस अवसर पर गाँव की सरपंच Sashibala, जिला पलवल के शिक्षा अधिकारी मुकेश बघेल , NVN School की प्रधानाचार्य कुसुम चौधरी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे..
यह पढ़ें:
डाक्टरों की हड़ताल पर सरकार हुई सख्त: स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टरों की सभी तरह की छुट्टियां की रद्द