पहली जून को जींद में होगी इनेलो कार्यकारिणी की अहम् बैठक
पहली जून को जींद में होगी इनेलो कार्यकारिणी की अहम् बैठक
चंडीगढ़, 30 मई: इनेलो के प्रधान महासचिव और ऐलनाबाद से विधायक चौधरी अभय सिंह चौटाला ने बताया कि 19 जून को होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर इंडियन नेशनल लोकदल की राष्ट्रीय एवं राज्य कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक बुधवार पहली जून को सुबह ग्यारह बजे राजमहल फार्म, गोहाना रोड़, जींद पर होगी। इस बैठक में पार्टी के सभी जिला प्रधान, हलका प्रधान, शहरी प्रधान, इनेलो के सभी प्रकोष्ठों के राज्य और जिला संयोजक, राष्ट्रीय एवं राज्य कार्यकारिणी के तमाम पदाधिकारी, सदस्यों के अलावा सभी पूर्व सांसद/विधायक और सभी जोन के अध्यक्ष भी भाग लेंगे। इस दौरान पार्टी की ओर से स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर इनेलो राष्ट्रीय एवं राज्य कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ विचार विमर्श कर उनको आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। इस बैठक में देश-प्रदेश में मौजूदा राजनीतिक हालात एवं जनहित से जुड़े हुए विभिन्न मुद्दों पर अहम् प्रस्ताव भी पास किए जाएंगे।