बजट सत्र में अनिरुद्ध सिंह का कहना:मनरेगा से संबंधित शिकायतों को प्राथमिकता में करेंगे निपटारा !
- By Arun --
- Thursday, 06 Apr, 2023
Important announcements were made by Minister Anirudh Singh in budget session
HIMACHAL PRADESH BUDGET SESSION:सदन में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा की मनरेगा से संबंधित किसी भी शिकायत का सरकार प्राथमिकता से निपटारा करेगी। साथ ही में जिला उपायुक्तों से मंजूरी के बाद बीस से भी अधिक कार्य मनरेगा में हो पाएगे।
मुख्यालय से अधिकारियों की टीम मनरेगा के कामों को जांच करके ही की आगे की कार्रवाई करेंगी। प्रदेश के जिला चंबा में सबसे ज्यादा 95.51 फीसदी पंचायतें ऑनलाइन हैं, तो दूसरी ओर सिरमौर में सबसे कम 17.7 फीसदी ऑनलाइन हैं। अनिरुद्ध सिंह ने ये भी कहा कि सरकार लोक निर्माण विभाग के शेड्यूल में बदलाव करने का मामला केंद्र सरकार के पास ले भी लेकर जाएंगे। केंद्र के पास सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल भी साथ में लेकर जाएंगे। यह सही है कि केंद्र ने मनरेगा के बजट में 20 हजार करोड़ की कटौती की है।
यह भी पढ़े:
https://www.arthparkash.com/covid-restrictions-can-be-imposed-for-the-people-of-himachal
https://www.arthparkash.com/paragliding-pre-world-cup-2023-started
https://www.arthparkash.com/new-selection-commission-to-be-established-in-hamirpur