खुलेआम मछलियाँ बेच रहे असामाजिक तत्वों पर हुई तुरंत कार्यवाई, देखिए पूरी खबर

खुलेआम मछलियाँ बेच रहे असामाजिक तत्वों पर हुई तुरंत कार्यवाई, देखिए पूरी खबर

Anti-Social elements openly Selling Fish

Anti-Social elements openly Selling Fish

जीन्द। Anti-Social elements openly Selling Fish: सुबह कुछ असामाजिक तत्व एक टेम्पो लेकर बाज़ार में खुलेआम मछलियाँ बेच रहे थे ।  जिसकी सुचना मिलते ही अंकुश जैन ( जैन एकता मंच के ज़िलाध्यक्ष ) ने आनन फ़ानन में पुलिस में शिकायत की और तुरंत उस मछलियों से भरे हुए टेम्पो को थाने में ले जाकर खड़ा करवाया । जिसके बाद उन्न लोगो पर मुकदमा दायर करवाया गया । और आज दसलक्षण महापर्व के शुभ अवसर के आठवें दिवस श्री उत्तम त्याग धर्म के दिन 250 से ज़्यादा मछलियों को अंकुश जैन के द्वारा बड़ी नहर में ज़िंदा छुड़वाकर जीवनदान दिया गया । हम सभी उनके इस पुण्य के कार्य की बहुत बहुत अनुमोदना करते है । और भविष्य में भी वे इसी तरह धर्म के कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते रहे हम यही कामना करते है । और हमारी समाज को ऐसे ही कार्यकर्ताओं की ज़रूरत है । इस मौके पर अंकुश जैन , सतीश जैन टीवी वाले , राहुल जैन , आदेश धामा , डेविड वर्मा , शिवम जैन , आयुष जैन, अमूल्य जैन, शुभम जैन आदि मोजूद रहे ।

यह भी पढ़ें:

जेजेपी से अलविदा कर चुके अरविंद भारद्वाज ने सैकडों समर्थकों के साथ बसपा इनेलो प्रत्याशी सुरेंद्र वशिष्ठ को दिया अपना समर्थन

इनेलो को मिला पन्नी वाला मोरेका में लोगों का समर्थन, अदित्य देवीलाल की मौजूदगी में किया गया ऐलान

उनका विजन गन्नौर क्षेत्र का विकास करने का हैः अनिल त्यागी