लालू यादव ने हाईकोर्ट में दाखिल की सजा के खिलाफ अपीलीय और जमानत याचिका, बीमारी और उम्र का दिया हवाला

लालू यादव ने हाईकोर्ट में दाखिल की सजा के खिलाफ अपीलीय और जमानत याचिका, बीमारी और उम्र का दिया हवाला

लालू यादव ने हाईकोर्ट में दाखिल की सजा के खिलाफ अपीलीय और जमानत याचिका

लालू यादव ने हाईकोर्ट में दाखिल की सजा के खिलाफ अपीलीय और जमानत याचिका, बीमारी और उम्र का दिया हवाला

मुकेश कुमार सिंह

पटना (बिहार) : देश के बेहद टिपिकल चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे राजद चीफ लालू प्रसाद यादव ने झारखंड हाईकोर्ट में जमानत के लिये अपीलीय  याचिका दाखिल की है। बीते 21 फरवरी को राँची की सीबीआई कोर्ट ने चारा घोटाला मामले के डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में लालू प्रसाद यादव को 5 साल कैद और 60 लाख जुर्माने की सजा सुनाई थी। इस सजा के खिलाफ लालू प्रसाद ने हाईकोर्ट से गुहार लगाई है।अपील के साथ ही लालू प्रसाद यादव ने कोर्ट से जमानत की भी गुहार लगाई है। जमानत के लिए उन्होंने सजा की आधी अवधि जेल में बिताने, बढ़ती उम्र और बीमारियों का हवाला दिया है। लालू यादव के वकील देवर्षि मंडल ने बताया कि सजा के खिलाफ अपील के साथ-साथ जमानत के लिए याचिका भी दाखिल कर दी गई है। गौरतलब है कि बीते 21 फरवरी को चारा घोटाला के सबसे बड़े मामले में रांची स्थित सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू यादव समेत 40 दोषियों को सजा सुनाई थी।  कोर्ट के द्वारा होटवार जेल भेजे जाने के बाद, जेल प्रशासन ने लालू प्रसाद यादव की बीमारी का हवाला देते हुए ईलाज के लिए उन्हें रिम्स में भर्ती करा दिया था।
उनके वकील ने कोर्ट को बताया था कि लालू प्रसाद यादव 17 प्रकार की बीमारियों से जूझ रहे हैं। हालांकि, इन बीमारियों की सूची सार्वजनिक नहीं हुई है। फिलहाल लालू प्रसाद यादव दांत दर्द की समस्या से जूझ रहे हैं। बताना जरूरी है कि चारा घोटाला के भागलपुर और बांका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में 25 फरवरी को पटना की सीबीआई कोर्ट में लालू की पेशी होनी है। 25 फरवरी को लालू यादव रांची स्थित रिम्स से ही कोर्ट में ऑनलाइन उपस्थित होंगे और उनके वकील लालू प्रसाद यादव का पक्ष रखेंगे।