चंडीगढ़ में शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई; सुबह साढ़े 3 बजे पुलिस का एक्शन, इनफॉर्मर बोला- वो कार से व्हिस्की की पेटियां लेकर निकल रहा है
Illicit Liquor Seized in Chandigarh Latest News
Illicit Liquor Seized in Chandigarh Latest News: चंडीगढ़ में एक बार फिर शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई है। चंडीगढ़ पुलिस की डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल ने पंजाब नंबर की एक कार से शराब की 41 पेटियां जब्त की हैं। डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल के लिए यह बड़ी सफलता है। वहीं अवैध रूप से शराब की इस खेप को ले जा रहे शख्स की पहचान राजपुरा (पटियाला) निवासी 34 वर्षीय राहुल कुमार के रूप में हुई है। डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल ने आरोपी राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है और एक्साइज एक्ट के तहत आगे की कार्रवाई कर रही है।
सुबह साढ़े 3 बजे हुआ एक्शन
मिली जानकारी के अनुसार, डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल ने मौली जागरां के कम्युनिटी सेंटर के नजदीक से आरोपी राहुल कुमार को अवैध रूप से शराब की 41 पेटियों के साथ दबोचा। डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल द्वारा शुक्रवार सुबह तड़के यह एक्शन लिया गया।
दरअसल, डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल के एएसआई राजेश कुमार अपनी टीम के साथ पेट्रोलिंग पर थे। इसी दौरान जब वह सुबह 3:00 बजे के करीब मौली जागरां के के सरकारी टॉयलेट के पास पहुंचे तो यहां एक गुप्त इनफॉर्मर द्वारा उन्हें सूचित किया गया कि राहुल नाम का एक शख्स कार में अवैध रूप से शराब लेकर निकलने वाला है। जहां सूचना के आधार पर ही करीब साढ़े 3 बजे एएसआई राजेश कुमार और उनकी टीम ने सक्रियता दिखाते हुए उक्त कार को कम्युनिटी सेंटर के नजदीक रोक लिया और तलाशी के दौरान कार से शराब की कुल 41 पेटियां जब्त कीं।
कार से मिली विभिन्न ब्रांड की व्हिस्की
बतादें कि, कार से शराब से शराब की जो 41 पेटियां जब्त हुईं हैं। उनमें रॉयल जनरल व्हिस्की 9 पेटी,नैना प्रीमियम व्हिस्की 12 पेटी, 999 पावर स्टार फाइन व्हिस्की 5 पेटी, कैप्टन ब्लू गोल्ड की 15 पेटियां हैं। फिलहाल, डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल अब शराब की इन पेटियों के साथ पकड़े गए आरोपी राहुल कुमार से पूछताक्ष करेगी कि वह अवैध रूप से इस शराब को कहां सप्लाई करने जा रहा था।
हाल ही में चंडीगढ़ में अवैध शराब की 40 पेटियां हुईं थीं जब्त
मालूम रहे कि, इससे पहले भी हाल ही में चंडीगढ़ पुलिस की डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल ने अवैध रूप से सप्लाई की जा रही शराब की कुल 40 पेटियां जब्त की थीं। इन पेटियों में विभिन्न ब्रांड की शराब थी और ये हिमाचल नबर की एक कार में रखीं हुईं थीं। यह कार्रवाई फेज-2 में की गई थी। वहीं इस कार्रवाई में टीम ने जिस शख्स को गिरफ्तार किया था। उसकी पहचान हरियाणा के जिला पंचकूला के रहने वाले बलविंदर के रूप में हुई थी।
रिपोर्ट- रंजीत शम्मी