चंडीगढ़ में अवैध शराब जब्त; कार में रखी थीं 40 पेटियां, पुलिस ने पंचकूला के शख्स को दबोचा
Illicit Liquor Seized in Chandigarh
Illicit Liquor Seized in Chandigarh: चंडीगढ़ पुलिस की डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध रूप से सप्लाई की जा रही शराब को जब्त किया है। टीम ने अवैध शराब की कुल 40 पेटियां जब्त की हैं। इन पेटियों में विभिन्न ब्रांड की शराब थी और ये हिमाचल नबर की एक कार में रखीं हुईं थीं। वहीं इस कार्रवाई में टीम ने जिस शख्स को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान हरियाणा के जिला पंचकूला के रहने वाले बलविंदर के रूप में हुई है।
चंडीगढ़ के फेज-2 के नजदीक पकड़ी गई शराब
मिली जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़ के फेज-2 में यह अवैध शराब पकड़ी गई है। डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल के एएसआई राजेश कुमार अपनी टीम के साथ सोमवार को सुबह करीब साढ़े 7 बजे फेज-2 के नजदीक पेट्रोलिंग कर रहे थे। पेट्रोलिंग के दौरान जब एएसआई राजेश कुमार, सिंगला मोड़ के पास पहुंचे तो सूचना मिली कि हिमाचल नंबर की एक कार में शराब की पेटियां मौजूद हैं जो कि अवैध रूप से सप्लाई की जा रही हैं। बताते हैं कि, इसी सूचना के आधार पर एएसआई राजेश कुमार अपनी टीम के साथ तत्काल एक्शन मोड में आए उस कार को धर दबोचा जिसमें शराब रखी हुई थी।
एक्साइज एक्ट के तहत कारवाई
बतादें कि, टीम ने जब कार को रोका और पूछताक्ष की तो आरोपी बलविंदर पहले आनाकानी करता दिखा। हालांकि, बाद में टीम ने कार की चेकिंग करते हुए अवैध शराब की 40 पेटियां जब्त कर लीं। इस दौरान जब टीम ने बलविंदर से शराब का कोई लाइसेंस/परमिट दिखाने के लिए कहा तो वह नहीं दिखा पाया। जिसके बाद टीम ने मामले में आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत कारवाई की और उसे गिरफ्तार कर लिया।
रिपोर्ट- रंजीत शम्मी