Illicit Liquor Recovered: आबकारी विभाग की टीम द्वारा 120 बोतलें नाजायज शराब बरामद
Illicit Liquor Recovered: आबकारी विभाग की टीम द्वारा 120 बोतलें नाजायज शराब बरामद
चंडीगढ़, 21 अगस्तः Illicit Liquor Recovered: राज्य में नाजायज शराब की बिक्री को रोकने के लिए चल रही मुहिम के अंतर्गत आबकारी विभाग(Excise Department) की टीम ने लुधियाना जिले के गाँव रामगढ़ में छापेमारी करके 120 बोतलें नाजायज शराब बरामद की है।
आज यहां यह जानकारी देते हुये आबकारी विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि लुधियाना की आबकारी टीम और सी. आई. ए.- 2 पुलिस स्टाफ लुधियाना की तरफ से बीते दिन गाँव रामगढ़ में एक सांझा छापेमारी की गई। इस दौरान मुलजिम ओम प्रकाश नाम के व्यक्ति के घर से विसकी की 120 बोतलें बरामद हुई।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि मौके से बरामद की सभी नाजायज शराब की बोतलों पर ’केवल चंडीगढ़ में बिक्री के लिए’ लेबल मार्क किया गया था। उन्होंने बताया कि मुलजिम मौके से फ़रार हो गए हैं और इस सम्बन्धी आगे जांच और एफ. आई. आर प्रक्रिया अधीन है।