अवैध वसूली : पुलिस नें अनिल भल्ला से प्रोडक्शन वारंट के दौरान 24 लाख 60 हजार 600 रुपये, 1 पिस्टल, काफी मात्रा में ज्वैलरी बरामद
- By Vinod --
- Thursday, 09 Jun, 2022
Illegal recovery: Police recovered 24 lakh 60 thousand 600 rupees, 1 pistol, large amount of jeweler
तस्कर से 3 किलो 564 ग्राम अफीम बरामद , 6 दिन के पुलिस रिमांड पर
पंचकूला/ 09 जून :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर पंचकूला डॉ हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार, डीसीपी पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में एसीपी क्राईम श्री अमन कुमार, एसीपी श्री सुरेन्द्र सिंह तथा प्रबंधक थाना सेक्टर 05 सुखबीर सिह द्वारा अवैध वसूली के मामलें में कार्यवाई करते हुए दिनांक 30 मई 2022 को बरामद हुए 4.63 करोड रुपये, ज्वैलरी, पैसा, अफीम तथा 2 अवैध पिस्तोल, 3 मैगजीन, 11 जिन्दा कारतूस इत्यादि बारें पुछताछ हेतु दिनांक 07 जून को आरोपी अनिल भल्ला तथा साहिल भल्ला को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई थी जो दोनों आरोपियो को पेश अदालत 3 दिंन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था ।
पुलिस नें अनिल भल्ला की पत्नी और बेटे की बहू से मिले करोड़ों रुपये कैश, ज्वेलरी, अफीम, पिस्तौल, कारतूस बारे में पूछताछ दौरान दोबारा अनिल भल्ला के घर से तालाशी के दौरान अनिल के घर से दिनांक 08 जून को 24 लाख 60 हजार 600 रुपये, 1 पिस्तौल, काफी मात्रा में ज्वैर्लसी तथा कागजात ( स्टाम पेपर, बैंक चैक) हस्ताक्षर शुदा बरामद किए है
इसके अलावा दिनांक 30 मई 2022 को अनिल भल्ला की पत्नी अंजू भल्ला तथा अजंली पत्नी साहिल भल्ला से 697 ग्राम अफीम बरामद बारें अनिल भल्ला तथा साहिल भल्ला से पुछताछ की गई जिस पुछताछ में साहिल भल्ला नें बतलाया कि वह अफीम निर्मल सिंह पुत्र नराता राम वासी गाँव बसौला पिन्जोर से लेकर आता था और यह अफीम भी उसनें निर्मल सिंह पुत्र नराता राम से खरीदी थी ।
दिनांक 08 जून 2022 को एसीपी क्राईम श्री अमन कुमार द्वारा ततपर्ता से कार्यवाही करते हुए एक अलग से टीम तैयार करके निर्मल सिह वासी गाँव बसौला पिन्जोर के घर पर छापामारी करते हुए आरोपी निर्मल सिंह से 3 किलो 564 ग्राम अफीम (जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये) बरामद करके, निर्मल सिंह को गिरफ्तार किया गया है व इस संबध में अलग से अभियोग संख्या 335 दिनांक 08.06.2022, धारा 18-61-85 एन.डी.पी.एस एक्ट, थाना पिन्जोर में मुकदमा दर्ज किया गया ।
इसके अलावा आरोपी निर्मल सिंह को पेश अदालत 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा ताकि आरोपी से भारी मात्रा में बरामद नशीला पदार्थ बारें पुछताछ करके आगामी कार्यवाही की जा सकें ।