सरपंच समेत चार पर अवैध खनन का मामला दर्ज
सरपंच समेत चार पर अवैध खनन का मामला दर्ज
मोहाली। शामलात जमीन पर खनन करने के आरोप अब गांव शामपुर की सरपंच चरनजीत कौर समेत चार लोगों पर केस दर्ज हुआ है। अन्य आरोपियों में सरपंच का पति इंद्रजीत सिंह, देवी दयाल और गुरजंट शामिल। यह केस जेई कम माइनिंग इंस्पेक्टर दविंदर सिंह की शिकायत पर दर्ज हुआ है। अभी तक आरोपी फरार चल रहे हैं। पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। इस संबंधी पुलिस को दी शिकायत में अधिकारी ने बताया कि उन्हें एक शिकायत मिली थी। जिसमें बताया गया था कि सारे आरोपी मिलकर गांव शामपुर की शामलात जमीन पर अवैैध खनन का कारोबार करते हैं। इसके बाद वह अपने कर्मचारियों के साथ गांव में गए। इस दौरान उन्होंने पाया कि गांव की शामलात जमीन पर अवैध खनन हुआ था। इसके बाद उनकी तरफ से इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।