Illegal Land Encroachment Cleared in Kota, Crores of Rupees Worth of Government Land Freed

कोटा में अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई, करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन मुक्त!

Illegal Land Encroachment Cleared in Kota, Crores of Rupees Worth of Government Land Freed

Illegal Land Encroachment Cleared in Kota, Crores of Rupees Worth of Government Land Freed

कोटा, 28 जनवरी: Kota Clears Illegal Land Encroachments, Frees Government Property: कोटा शहर में मंगलवार को कोटा विकास प्राधिकरण (केडीए) और वन विभाग की टीमों ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। इस दौरान विभाग की टीमों ने दो स्थानों पर करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करवा लिया। एक स्थान पर पूर्व पार्षद ने जमीन पर कब्जा कर मकान और फार्म हाउस बना रखे थे, जबकि दूसरे स्थान पर हिस्ट्रीशीटर ने वन विभाग की भूमि पर कब्जा कर लिया था।

केडीए सचिव ने कार्रवाई की पुष्टि
कोटा विकास प्राधिकरण के सचिव कुशल कुमार कोठारी ने बताया कि विभाग को लगातार सरकारी भूमि पर हो रहे अवैध अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही थीं। इस पर मंगलवार सुबह 28 हेक्टेयर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवा लिया गया। उद्योग नगर थाने के खेकड़ा इलाके में पूर्व पार्षद संतोष अग्रवाल ने अवैध रूप से सरकारी जमीन पर मकान और फार्म हाउस बना लिया था। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में केडीए के तहसीलदार सुरेन्द्र शर्मा और हिम्मत सिंह भी मौजूद रहे। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय शर्मा ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए 200 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था, जिसमें 2 डीएसपी और 8 थानों के सीआई शामिल थे।

दूसरी कार्रवाई: हिस्ट्रीशीटर का अतिक्रमण हटाया गया
वहीं, दूसरी तरफ आरके पुरम थाना क्षेत्र के दौलतगंज और कबीर आश्रम के पास हिस्ट्रीशीटर शिवा बटला उर्फ शिवराज ने वन विभाग की भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर मकान बना लिया था। पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध अतिक्रमण को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। शिवा बटला के खिलाफ कोटा शहर के विभिन्न थानों में 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या का प्रयास, लूट, मारपीट और अपहरण के मामले शामिल हैं। इसके अलावा बदमाश अमित उर्फ भाया के खिलाफ एनडीपीएस और अन्य आपराधिक मामलों के मामले दर्ज हैं। दोनों आरोपियों के द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया है।

टीमों ने मिलकर कार्रवाई को किया अंजाम
इस कार्रवाई के दौरान पुलिस के अलावा कालिका पेट्रोलिंग यूनिट, आरएसी द्वितीय बटालियन और वन विभाग की टीम भी मौजूद रही।