जीरकपुर-अंबाला फ्लाईओवर के नीचे दो पहिया वाहनों के लिए बने अवैध कट दे रहे हैं हादसों को निमंत्रण
Zirakpur-Ambala Flyover
- कभी भी दो पहिया वाहन आ सकता है किसी तेज रफ्तार गाड़ी की चपेट में
राजेश गर्ग जीरकपुर । Zirakpur-Ambala Flyover: जीरकपुर-अंबाला हाईवे पर बने फ्लाईओवर के नीचे लोगों द्वारा अपने तौर पर दोपहिया वाहनों के लिए अवैध रूप से कट तैयार कर लिए गए हैं। जहां से प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में दो पहिया वाहन एक साइड से दूसरी साइड पर निकालते रहते हैं, जिससे हाईवे पर आ रहे तेज रफ्तार वाहन के साथ किसी भी समय कोई दुर्घटना हो सकती है। वहां से गुजरने वाले दोपहिया वाहन चालकों के अनुसार पटियाला लाइट पॉइंट वाले कट से कोहिनूर ढाबे के पास बने कट के बीच की दूरी बहुत ज्यादा है और उनको सड़क क्रॉस करने के लिए दूर से घूम कर आना पड़ता है। जिससे दोनों जगह पर वह ट्रैफिक में फंस जाते हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इसके बीच भी कहीं एक कट बनाया जाए। यह कट एनके शर्मा दफ्तर के सामने भी बनाया जा सकता है, जहां पर एक तरफ एनके शर्मा रोड पड़ता हैं और दूसरी तरफ रॉयल एस्टेट और प्रीत कॉलोनी भी पड़ती है। जिससे पटियाला लाइट प्वाइंट पर ट्रैफिक में कुछ कमी आ सकती है।
इस संबंधी बात करने पर जीरकपुर के ट्रैफिक इंचार्ज इंस्पेक्टर मनफूल सिंह से ने कहा कि यह रोड नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधीन आता है और इस फ्लाईओवर के नीचे यह कट अवैध रूप से बने हुए हैं। इस संबंध में हम अपने उच्च अधिकारियों को पत्र लिखेंगे। जहां से एक पत्र नेशनल हाईवे अथॉरिटी को भेजा जाएगा और इनको बंद करवाने का काम एनएचएआई का है।
यह पढ़ें: