निग्गम अफसरों की नाक तले केशो राम कॉम्प्लेक्स में दुकान पर अवैध निर्माण जारी

निग्गम अफसरों की नाक तले केशो राम कॉम्प्लेक्स में दुकान पर अवैध निर्माण जारी

निग्गम अफसरों की नाक तले केशो राम कॉम्प्लेक्स में दुकान पर अवैध निर्माण जारी

निग्गम अफसरों की नाक तले केशो राम कॉम्प्लेक्स में दुकान पर अवैध निर्माण जारी

एसडीओ बोले दुकान के निर्माण पर लगाई रोक

चंडीगढ़:

बुडैल के केशवराम कंपलेक्स में इन दिनो नगर निगम की जमीन पर अवैध निर्माण जोरों पर है। यहां दुकानदार ने कंपलेक्स में कमर्शियल प्रॉपर्टी  की जगह दुकान पर अवैध निर्माण शुरू कर रखा है और दिनरात कंस्ट्रक्शन जारी  है। ऐसा नही है कि निगम के अफसरों को इस अवैध निर्माण की जानकारी नही है। निगम के अफसर अब खुद शिकायत मिलने पर कार्रवाई की बात कह रहे हैं। 

दरअसल, नगर निगम को एक शिकायतकर्ता ने शिकायत भेजकर दुकान पर किए जा रहे अवैध निर्माण को तुरंत रोकने की मांग की है। निगम कमिश्नर को शिकायत भेजकर शिकायतकर्ता ने यह खुलासा किया है कि लोगों ने नगर निगम की जमीन पर दुकान का निर्माण तीन मंजिल तक कर लिया है बावजूद इसके अब भी दिन रात निर्माण जारी है। शिकायतकर्ता ने अपना नाम ना छापने की शर्त पर बताया है कि केशो राम काम्प्लेक्स की गली नम्बर 9 में बनाई जा रही शॉप नल निर्धारित वैधानिक सीमा से अधिक होने के बावजूद अफसरों ने अवैध निर्माण को नही रुकवाया है।

इस संबंध में मार्किट के अन्य दुकानदारों ने भी आपत्ति जताना शुरू कर दिया है। जिन्होंने आरोप लगाया कि दुकान में निर्माण से पहले निगम से कोई मजूरी नही ली। उधर शिकायतकर्ता ने अवैध कंस्ट्रुक्शन की तस्वीरों के साथ निगम आयुक्त को शिकायत भेजी है। 

एसडीओ बोले नोटिस  भेज कर शॉप के मालिक को बुलाया

उधर , शाप पर हो रहे अवैध निर्माण के बारे में जब एसडीओ से बात की गई तो उनका कहना है कि दुकानदार को नोटिस भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि शॉप पर हो निर्माण को रोक दिया गया है।

जब तक होगी कार्रवाई दुकान बन कर हो जाएगी तैयार

दुकानदारों ने निगम के अफसरों पर जानबूझ कर इस मामले को अनदेखा करने के  आरोप लगाए। उनका कहना है कि निगम अवैध कंस्ट्रुक्शन को लेकर किसी तरह की कार्रवाई करने से बच रहा है। तभी पहले नोटिस भेज कर दुकानदार को बुलाया गया है । निगम के अफसर जबतक कार्रवाई करेंगे तब तक निर्माण पूरा हो चुका होगा। यहां तक कि इसमें सामान भरना शुरू कर देगा।