UP illegal Arms Factory
BREAKING
प्रचार के लिए 40 लाख रुपये के खर्चे का अनुमानित बिल दिया था... संदीप दीक्षित ने केजरीवाल पर किया हमला, 2009 के चुनाव प्रचार का सुनाया चौकाने वाला किस्सा! 'कांटे वाले बाबा' चर्चा में; कांटों पर ही लेटते, कांटे ही ओढ़ते, फिर डमरू बजाते, महाकुंभ में अलग ही आकर्षण का केंद्र बने, आप देखिए केंद्र के सरकारी कर्मचारियों लिए बड़ी खुशखबरी; 8वें केंद्रीय वेतन आयोग को मंजूरी दी गई, जानिए केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने क्या बताया? हरियाणा BJP अध्यक्ष के खिलाफ रेप का मामला; महिला गवाह के बाद अब अमित बिंदल का बड़ा बयान, अपना नाम आने पर कही ये बात महाकुंभ की खूबसूरती के आगे पेरिस भी फीका! मन को लुभा रहीं ये तस्वीरें, रात की ये अलौकिक छटा बस देखते ही रह जाएंगे आप, देखिए

UP illegal Arms Factory: हरियाणा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, UP में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का किया पर्दाफाश,

UP illegal Arms Factory

UP illegal Arms Factory

 

चंडीगढ़, 7 अक्टूबर –UP illegal Arms Factory: हरियाणा पुलिस ने उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से अवैध हथियारों को बनाकर बेचने वाले  एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 9 अवैध हथियारों समेत अवैध हथियार बनाने का समान सहित एक मोटरसाईकिल बरामद की है I 
हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि काबू किए गए आरोपी की पहचान अब्दुल गफ्फार पुत्र अब्दुल मजीद निवासी कठोल राजस्थान के रूप मे हुई है I 
सीआईए नूहँ को गुप्त सूचना मिली की अब्दुल गफ्फार निवासी कठोल राजस्थान अपनी मोटर साईकिल पर सवार होकर खेडली नानू से जमालगढ़ वाले रास्ते होते हुए पुन्हाना में अवैध हथियार सप्लाई करने के लिए जाएगा । पुलिस की टीम ने जमालगढ़ गांव से खेडली नानू के रास्ता पर नाकाबंदी करके आरोपी को मोटरसाइकिल सहित काबू किया जिसके पिट्ठू  बैग से 5 अवैध देशी कट्टे बरामद हुये । आरोपी से गहनता से पूछताछ पश्चात करने पर गांव झुप्पा (उत्तर प्रदेश) में एक अवैध हथियार बनाने की फैक्टरी का पर्दाफाश किया तथा फैक्टरी से एक अवैध देशी कट्टा, एक अवैध देशी पौना, एक अवैध देशी पिस्टल, एक अवैध अधूरा बना हुआ देशी कट्टा व अवैध असला बनाने का सामान भी बरामद किया । पुलिस पकड़े गए आरोपी से इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि वह और कहां-कहां इन अवैध हथियारों को सप्लाई करता है । 
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है ताकि अवैध हथियार सप्लाई के पूरे नेटवर्क का पता लगाकर इसमे शामिल लोगों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जा सके I