IITian Baba के अचानक महाकुंभ छोड़ने की खबर; शिविर छोड़ अज्ञात स्थान पर निकले, बताया जा रहा है यह बड़ा कारण, जानिए
IITian Baba Abhay Singh Leave MahaKumbh 2025 Prayagraj Sangam Video News
IITian Baba MahaKumbh: मशहूर IITian बाबा के अचानक महाकुंभ छोड़ने की खबर सामने आई है। तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि, IIT बाबा महाकुंभ से शिविर छोड़कर चले गए हैं। वह किसी अज्ञात स्थान पर निकले हैं। जिसके बारे में किसी को भी जानकारी नहीं मिल पाई है। कहा जा रहा है कि, IIT बाबा के परिवार वाले उन्हें ढूंढते हुए महाकुंभ आ रहे थे। जिसकी खबर लगते ही वह महाकुंभ से छू-मंतर हो गए।
IIT बाबा जूना अखाड़े के शिविर में रह रहे थे। हालांकि, IIT बाबा के माता-पिता के जूना अखाड़े के शिविर में पहुंचने की पुष्टि नहीं हुई है। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि, IIT बाबा लगातार मीडिया में इंटरव्यू दे रहे थे, इसका असर उनके दिमाग पर पड़ रहा था और उन्होंने मीडिया से कुछ ऐसी बातें भी कहीं जो उचित नहीं थीं। इस सबके वजह से भी उन्होंने महाकुंभ छोड़ दिया है। फिलहाल, IIT बाबा के महाकुंभ छोड़ने की खबर पर ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।
IITian बाबा के पिता ने क्या कहा?
IITian बाबा मूल रूप से हरियाणा के झज्जर के रहने वाले हैं और उनका मूल नाम अभय सिंह है। संन्यासी बन चुके अभय सिंह जब महाकुंभ में IITian बाबा के तौर पर वायरल हुए तो उनकी चर्चा चारो तरफ फैल गई। 2008 बैच के IIT बाबा अभय सिंह के पास जहां मीडिया वालों की लाइन लग रही तो वहीं दूसरी तरफ उनके परिवार से भी बातचीत की गई। जिसमें उनके पिता ने बताया कि, अभय सिंह का स्वभाव बचपन से ही कुछ और तरह का ही था। अभय का अध्यात्म की तरफ शुरू से ही झुकाव रहा।
मेरा नंबर ब्लॉक कर रखा, हम चाहते वो घर लौटे
IITian बाबा के पिता ने कहा कि, अभय ने मेरा और अपनी मां का और बहन का सबका नंबर ब्लॉक कर रखा है। हमने उससे संपर्क करने की कोशिश की लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। एक बार जब हमें पता चला कि, वह हरिद्वार में है तो हम उसकी तलाश में वहां गए लेकिन समय रहते वह वहां से निकल गया और हमें नहीं मिला। इसी तरह से वह हमारे संपर्क नहीं आ सका है। हम चाहते हैं कि, वो घर लौटे और उसे जो करना है, घर में ही रहकर करे। वो हमारा इकलौता लड़का है।
हमें लगता है- अब वो नहीं लौटेगा
IITian बाबा के पिता का कहना है कि, उसकी मां यही चाहती थी कि, वह ग्रहस्थ में रहे और अपना परिवार बसाये। घर में ही सबके साथ रहे। लेकिन अब तो वह संन्यासी बन चुका है। उसकी मां चाहती है कि वह घर आ जाए। लेकिन हमें लगता है अब वो नहीं लौटेगा। उसने अलग रहने का फैसला कर लिया है और संन्यासी जीवान जीने निकल चुका है. हम उस पर प्रेशर भी नहीं बना सकते।
शिव ही सत्य है, शिव ही शिव है
IITian बाबा के मीडिया इंटरव्यू सामने आ रहे हैं। जिनमें IIT बाबा कहते हैं कि, शिव ही सत्य है, शिव ही शिव है। सब कुछ शिव से है। हर जगह केवल शिव व्याप्त है। IIT बाबा का कहना है कि, उनके ऊपर महादेव की कृपा है। महादेव उनके साथ-साथ हैं। वह महादेव में ही जी रहे हैं। हंसते रहने पर बाबा ने कहा कि, हंसते रहना चाहिए। पता नहीं कब मौत आ जाये। कम से कम हम मौत को हंसते हुए तो मिले। IIT बाबा ने कहा कि, हम प्लानिंग में भले ही लगे रहें लेकिन यहां अगले पल का ठिकाना नहीं है।
विज्ञान के साथ अध्यात्म को समझा है
IIT बाबा का कहना है कि, आज की दुनिया लेबल से चल रही है। लेकिन इंसान को अपने असली स्वरूप की पहचान करनी चाहिए। वह वास्तव में क्या है? यह जानने वाली चीज है। वह जो दिख रहा है और जो दिखा रहा है वह सिर्फ लेबल है और कुछ नहीं। IIT बाबा के अनुसार, वह विज्ञान और अध्यात्म को जोड़कर समझ रहे हैं। उनके पास तर्क और तथ्य के साथ अध्यात्म का ज्ञान है। जिससे पता चलता है कि भगवान है और सब कुछ एक नियत तरीके से चल रहा है।
यह भी पढ़ें...
IIT बाबा बनने के पहले अभय सिंह