IIT Kanpur Scientist Prof Sameer Khandekar Death While Speaking On Stage

IIT मंच पर बोलते हुए वैज्ञानिक की अचानक मौत: कानपुर में प्रो. समीर खांडेकर को हार्ट अटैक आया, आखिरी शब्द थे- अपनी सेहत का ध्यान रखें

IIT Kanpur Scientist Prof Sameer Khandekar Death While Speaking On Stage

IIT Kanpur Scientist Prof Sameer Khandekar Death While Speaking On Stage

IIT Kanpur Sameer Khandekar Death: आईआईटी कानपुर से हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां मंच पर बोलते हुए वैज्ञानिक प्रो. समीर खांडेकर की अचानक मौत हो गई। प्रो. समीर खांडेकर को हार्ट अटैक आ गया। वहीं हार्ट अटैक आने के बाद जब वह मंच पर बेसुध होकर गिरे तो लोगों को कुछ देर तक तो यही लगा कि शायद वह भावुक हो गए हैं। इसलिए शांत होकर खुद ही इस स्थिति में आ गए हैं। लेकिन जब वह उठे ही नहीं तो फिर उन्हें उठाया गया। प्रो. खांडेकर के शरीर में कोई हरकत न देख उन्हें आनन-फानन में हैलट के कॉर्डियोलाजी ले जाया गया। वहां जाच के बाद डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वैज्ञानिक जगत समीर खांडेकर की मौत से स्तब्ध है।

प्रो. खांडेकर IIT कानपुर में एल्युमिनाई मीट को संबोधित कर रहे थे

बताया जाता है कि, प्रो. समीर खांडेकर IIT कानपुर में एल्युमिनाई मीट को संबोधित कर रहे थे। प्रो. खांडेकर को मंच पर उस वक्त अचानक हार्ट अटैक आया जब वह सेहत को अपनी बात कह रहे थे। प्रो. खांडेकर को शायद यह अंदाजा तनिक भी नहीं होगा कि जिस सेहत पर वह बोल रहे हैं, लोगों को सलाह दे रहे हैं। वही सेहत थोड़ी देर में छूटने वाली है। बताया जाता है कि, सेहत पर बोलते हुए प्रो. समीर खांडेकर के आखिरी शब्ध रहे- अपनी सेहत का ध्यान रखें.... और इसके बाद उनकी जान चली गई। बताया जाता है कि, प्रोफेसर समीर खांडेकर के नाम पर 8 पेटेंट भी हैं। उनकी मौत ने सबको हैरान कर दिया है।

IIT Kanpur Sameer Khandekar Death
IIT Kanpur Sameer Khandekar Death

 

ये क्या हो रहा है...

इन दिनों हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इन मामलों में देखने को मिलता है कि, हंसते-खेलते लोग पल भर में जिंदगी से जुदा हो जा रहे हैं। किसी को खाते-पीते अचानक हार्ट अटैक आ गया तो कोई अखबार पढ़ते, सैर करते और उठते-बैठते हार्ट अटैक से मर गया। ऐसी कई तस्वीरें सामने आईं हैं जिनमें लोग और नौजवान चलते-फिरते, नाचते, दवाई लेते और जिम में एक्सरसाइज करते हुए सेकेंडों में मौत के शिकार हो गए हैं।

हार्ट अटैक आने की स्थिति में क्या करें?

ये स्थिति हम में से किसी के साथ भी घटित हो सकती है। इसलिए अगर आपके सामने ऐसी कोई भी स्थिति आती है तो सबसे पहले मरीज़ को फ़र्श पर लेटा कर उसका पल्स और धड़कन देखने की कोशिश करें। किसी एक व्यक्ति को फ़ौरन एंबुलेंस को कॉल करने को कहें। अगर नज़दीकी अस्पताल का नंबर है तो उसपर कॉल करें। अगर पल्स नहीं मिल रहा तो तुरंत CPR शुरू करें। मरीज़ के आसपास भीड़ ना लगाएँ और CPR तब तक देते रहें जब तक मदद ना आ जाये या मरीज़ का पल्स ना मिलने लगे।

CPR देने की विधि अगर आपको मालूम नहीं है तो आप यहां जान लीजिये। आप मरीज के कन्धों के पास घुटनों के बल बैठ जाएं। इसके बाद अपनी एक हाथ की हथेली को मरीज की छाती के बीच में रखें. दूसरे हाथ की हथेली को पहले हाथ की हथेली के ऊपर रखें. अपनी कोहनी को सीधा रखें और कन्धों को मरीज के छाती के ऊपर सीधाई में रखें. अपने ऊपर के शरीर के वजन का इस्तेमाल करते हुए मरीज की छाती को कम से कम 2 इंच (5 सेंटीमीटर) और ज़्यादा से ज़्यादा 2.5 इंच (6 सेंटीमीटर) तक दबाएं और छोड़ें। एक मिनट में 100 से 120 बार ऐसा करें। अगर आपको फिर भी सीपीआर देना नहीं आ रहा है, तो व्यक्ति के हिलने डुलने तक या मदद आने तक उसकी छाती दबाते रहें।