IIT Baba Prediction: सोशल मीडिया पर IIT Baba बुरे फंसे; चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान से भारत के हारने की भविष्यवाणी की थी

सोशल मीडिया पर IIT Baba बुरे फंसे; चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान से भारत के हारने की भविष्यवाणी की थी, अब लोग ये हाल कर रहे

IIT Baba Prediction on India vs Pakistan Match ICC Champions Trophy 2025

IIT Baba Prediction on India vs Pakistan Match ICC Champions Trophy 2025

IIT Baba Prediction: 23 फरवरी को दुबई में खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर गजब का उत्साह देखा गया। वहीं यह उत्साह उस वक्त हर भारतीय के लिए जश्न में तब्दील हो गया। जब इंडिया की टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही किंग विराट कोहली ने मैच में शतक भी लगाया। चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली का यह पहला शतक था। विराट कोहली के इस शतक ने पाकिस्तान के जले पर नमक छिड़कने का भी काम किया। अब पाकिस्तान के लोग ही अपनी टीम की थू-थू कर रहे हैं।

जबकि इधर इंडिया की जीत को लेकर महाकुंभ के वायरल IIT बाबा उर्फ अभय सिंह की जमकर फजीहत हो रही है। दरअसल, सोशल मीडिया पर लोग IIT बाबा के पीछे पड़ गए हैं और उन्हें घेरना शुरू कर दिया है। लोगों का कहना है कि, IIT बाबा का दिमाग हिल चुका है। इनकी भविष्यवाणी फेल साबित हुई। लोगों ने कहा कि, ऐसे बाबा, सिर्फ ढोंग करते हैं और कुछ भी कहते हैं। इसलिए ऐसे बाबों की बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए और कायदे में IIT बाबा का इलाज कराया जाना चाहिए।

विराट कोहली चाहें जितना ज़ोर लगा लें...

पाकिस्तान से भारत की जीत के बाद IIT बाबा का वो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से घुमाया जा रहा है। जिसमें IIT बाबा ने कहा था- ''चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के भारत-पाकिस्तान के मैच में टीम इंडिया नहीं जीतेगी। विराट कोहली और दूसरे खिलाड़ियों को बोल दो कि चाहें वे जितना मर्जी ज़ोर लगा लें। जीतकर दिखा दें तो जानू। IIT बाबा ने कहा कि, मैंने बोल दिया कि टीम इंडिया नहीं जीतेगी तो नहीं जीतेगी। अब देखता हूं कि भगवान बड़े हैं या तुम बड़े हो।''

फिलहाल, आईआईटी बाबा की यह भविष्यवाणी पूरी तरह से गलत साबित हुई। भारतीय टीम ने बड़ी ही आसानी से पाकिस्तान को मैच हरा दिया। इसके साथ ही विराट कोहली दोबारा से फॉर्म में लौटे और शानदार पारी खेली। ऐसी पारी कि पाकिस्तान की टीम भी देखती रह गई। आलम यह था कि, पाकिस्तान के कई लोग भी विराट कोहली के फैन बनकर विराट-विराट कर रहे थे। हालांकि, दूसरी ओर उन्हें पाकिस्तान टीम के इंडिया से न जीत पाने का मलाल भी था।

IIT Baba पर क्या-क्या बोल रहे लोग?

IIT Baba की भविष्यवाणी को लेकर पूर्व सीएम लालू यादव के बेटे तेजप्रताप यादव ने कहा आईआईटियन बाबा ढोंगी हैं। आईआईटियन बाबा ने कहा था कि इंडिया मैच हार जाएगी लेकिन हम लोग भारत में रहते हैं, हम चाहते थे कि इंडिया मैच जीते। तेजप्रताप यादव ने कहा कि, आईआईटियन बाबा बेकार की बातें करते हैं। वह अपने मां बाप को सम्मान नहीं देते हैं। वहीं सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने बयान देते हुए कहा- ''ये 'मलंग' बाबा गांजा फूंक कर ऐसे ही बोलते हैं और भगवान ऐसे मलंगों को भाव नहीं देता।''

IIT Baba Prediction on India vs Pakistan Match ICC Champions Trophy 2025

IIT बाबा को मनोचिकित्सक को दिखाया जाए

कुछ लोगों ने कहा कि, ''IIT बाबा को किसी अच्छे मनोचिकित्सक को दिखाया जाए। इनमें कुछ समस्या दिख रही है।'' वहीं कुछ लोगों ने कहा कि, ''बाबा का चोला पहनना और बाबा बनना दोनों में ज़मीन आसमान का फ़र्क है और हां, यहां आईआईटी की डिग्री से काम नहीं चलता, तपस्या करनी पड़ती है..!!'' वहीं लोगों ने कहा कि, ''इन गजेड़ी बाबा को बेवजह लोग तवज्जो दे रहे हैं... यह तो फ्रॉड हैं...

IIT Baba Prediction on India vs Pakistan Match ICC Champions Trophy 2025

IIT बाबा को पाकिस्तानी ज्यादा गाली दे रहे होंगे

वहीं सोशल मीडिया पर लोगों को यह कहते हुए भी देखा गया कि, IIT बाबा को पाकिस्तानी ज्यादा गाली दे रहे होंगे। क्योंकि IIT बाबा ने पाकिस्तान टीम के जीतने की बात कही थी। जिसके बाद पाकिस्तान वाले भी सोच रहे थे कि, उनकी जीत होगी। लेकिन अब जब IIT बाबा फेल साबित हुए तो पक्की बात है कि, IIT बाबा को पाकिस्तानी जमकर कोश रहे होंगे।

वहीं सोशल मीडिया पर घेरे जाने के बाद आईआईटी बाबा का एक नया बयान भी सामने आया है। गलत भविष्यवाणी को लेकर आईआईटी बाबा ने कहा कि इसका सन्देश यही है कि किसी की भविष्यवाणी पर विश्वास मत करो। अपना दिमाग लगाओ। फिलहाल, कुछ भी हो IIT बाबा सोशल मीडिया पर बुरे फंस गए हैं।

IIT Baba Prediction on India vs Pakistan Match ICC Champions Trophy 2025