आई.जी. हिमाचल प्रदेश ने किया बरोटीवाला थाना मुख्य द्वार का शुभारंभ
आई.जी. हिमाचल प्रदेश ने किया बरोटीवाला थाना मुख्य द्वार का शुभारंभ
बद्दी, 2 मई
संजीव कौशल
आई. जी. हिमाचल प्रदेश ने सोमबार को बरोटीवाला थाना मुख्यद्वार का उद्धाटन किया । इस मौके पर उन्होंने मानपुरा स्थित पुलिस लाईन का दौरा किया व बी.बी.एन. में कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ बातचीत की। वहीं पुलिस को हर क्षेत्र में सहयोग देने के लिए समाजसेवी कमल ज्ञानी को आई. जी. हिमाचल प्रदेश व एस.पी. बद्दी मोहित चावला ने विशेष रूप से सम्मानित किया । आई .जी. हिमाचल प्रदेश हिमांशु मिश्रा ने बी.बी.एन. में सी.सी.टी.वी. कैमरों के सैट अप को लेकर भी बी.बी.एन. पुलिस की पीठ थपथपाई। जानकारी देते हुए बरोटीवाला थाना प्रभारी रूप लाल कथानिया ने बताया कि आई. जी. हिमाचल प्रदेश ने आज सबसे पहले बरोटीवाला थाना के मुख्यद्वारा का उद्घाटन किया व इस दौरान एस.पी. बद्दी मोहित चावला, एस.पी. वैल्फेयर पुलिस मुख्यालय विरोद कुमार , ए.एस.पी. नरेंद्र कुमार , डी.एस.पी. हैड क्वाटर साहिल अरोड़ा आदि की उपस्थिति में बरोटीवाला थाना के मुख्यद्वार का शुभारंभ हुआ । विदित को कि बरोटीवाला थान की लोकेशन ऐसे स्थान पर थी कि नये व्यक्ति को बरोटीवाला थाना में पहूंचने में परेशानी होती थी। एस.पी. बद्दी मोहित चावला ने लोगों के सुझावों में थाना प्रभारी से बातचीत के बाद बद्दी-बरोटीवाला सडक पर बुरांवाला में बरोटीवाला थाना का मुख्यद्वार बनवाया व जिसका शुभारंभ आज आई.जी. हिमाचल प्रदेश हिमांशु मिश्रा ने किया।