चंडीगढ़ में अगर लाईसेंस बनवाना है तो रखे इन तारीखों का ख्याल
BREAKING
हरियाणा में BJP को बड़ा झटका; पूर्व मंत्री ने पार्टी छोड़ कांग्रेस का दामन थामा, पूर्व CM ने भूपेंद्र हुड्डा ने झज्जर में कराई जॉइनिंग हरियाणा में भरी सभा में कांग्रेस सांसद की हरकत; मंच पर दीपेंद्र हुड्डा के साथ खड़े बुजुर्ग को लात मारी, हैरान करने वाला वीडियो वायरल हरियाणा में HCS अफसर गिरफ्तार; ACB ने रिश्वत कांड में रात को गिरफ्तारी की, पंचकूला कोर्ट से जेल भेजने का आदेश, पढ़ें खबर BJP में शामिल होंगी कुमारी शैलजा? केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा- हम इनकार नहीं कर सकते, सही समय आने पर पता चल जाएगा लेबनान के पेजर ब्लास्ट का वायनाड कनेक्शन! क्यों चर्चा में है 'जोस टेलर' और भारतीय मूल का ये बिजनेसमैन?

चंडीगढ़ में अगर लाईसेंस बनवाना है तो रखे इन तारीखों का ख्याल

चंडीगढ़ में अगर लाईसेंस बनवाना है तो रखे इन तारीखों का ख्याल

चंडीगढ़ में अगर लाईसेंस बनवाना है तो रखे इन तारीखों का ख्याल

चंडीगढ़, 12 अप्रैल (साजन शर्मा)।  आगामी 14 और 15 अप्रैल को छुट्टी होने की वजह से जिन लोगों ने लाइसेंस, आरसी व अन्य कामों के लिए सेक्टर-17 स्थित रजिस्टरिंग व लाइसेंसिंग अथॉरिटी (आरएलए) में अप्वाइंटमेंट ली हुई थी, उन्हें आगे बढ़ा दिया गया है। ऐसे लोगों को आरएलए दोबारा मौका देगा और उन्हें फिर अप्वाइंटमेंट लेने की जरूरत नही है।

आरएलए ने 14 और 15 अप्रैल को अप्वाइंटमेंट लेने वालों के आवेदन को 18 से 22 अप्रैल के बीच नाम के पहले अक्षर के अनुसार एडजस्ट किया है। जिन लोगों के नाम 'ए' से लेकर 'सी' से शुरू होते हैं उन्हें 18 अप्रैल, जिनके नाम 'डी' से लेकर 'जे' से शुरू होते हैं उन्हें 19 अप्रैल, जिनके नाम 'के' से लेकर 'ओ' से शुरू होते है उन्हें 20 अप्रैल, जिनके नाम 'पी' से लेकर 'आर' से शुरू होते हैं उन्हें 21 अप्रैल और जिनके नाम 'एस' से लेकर 'जेड' से शुरू होते हैं उन्हें 22 अप्रैल को बुलाया गया है। आरएलए ने स्पष्ट किया है कि जिन आवेदकों ने दिनांक 14 और 15 अप्रैल के लिए अप्वाइंटमेंट बुक किया है, वे आरएलए कार्यालय और चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क-23 में केवल निर्धारित तिथियों पर ही जाएं। अगर कोई आवेदक इन तिथियों के अलग जाएगा तो उसका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।