पढाई के साथ-साथ करनी है नौकरी तो करें ये 10 कोर्स, अच्छी मिलेगी सैलरी
- By Sheena --
- Monday, 17 Apr, 2023
If you want to do a job along with studies then do these 10 courses you will get good salary
Best Courses After 12th: बढ़ती मेहंगाई ने आजकल सभी को कम उम्र में जिम्मेदारियां दे दी है। जहां पर बढ़े नौकरी तो कर ही रहें है वहीं आज कल टीन एजर्स को भी नौकरी करने का और खुद की पढ़ाई की फीस निकालना का जोश भरा हुआ है। इसी के चलते आज हम आपको बताएंगे कि वो बच्चे जो 12वीं कर चुके हैं या फिर कर रहे हैं और जल्दी से कमाई शुरू करना चाहते हैं, तो उनके लिए 10 ऐसे कोर्स हैं जिसे करने के बाद आप जल्दी कमाई शुरु कर सकते हैं। तो चलिए आइए जानते हैं टॉप-10 कोर्सेज के बारे में।
यह भी पढ़े : Mukhyamantri Abhyudaya Yojana: क्या है मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना और कैसे मिल सकता है छात्रों को इससे फायदा ?
एनिमेशन डिजाइनिंग में बना सकते हैं करियर
अगर क्रिएटिव सोचते हैं तो आप एनिमेशन डिजाइनिंग में कोर्स कर सकते हैं। देशभर के विभिन्न इंस्टीट्यूट में सर्टिफिकेट से लेकर डिप्लोमा तक के कोर्स कराए जाते हैं। इन कोर्सेज को करने के बाद शुरुआत में ही 25 से 30 हजार रुपए कमा सकते हैं। हालांकि, अनुभव के साथ आपकी सैलरी लाखों रुपए तक पहुंच सकती है।
यह भी पढ़े : History of 17 April 2023 (17 अप्रैल 2023 की ऐतिहासिक घटनाये
इंटीरियर डिजाइनिंग में करियर
अगर आप का रुझान पेंटिंग आदि में है तो आप इंटीरियर डिजाइनिंग का भी कोर्स कर सकते हैं। देशभर के कई ऐसे संस्थान हैं तो इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स कराते हैं। कोर्स पूरा करने के बाद आपको आसानी से 35-40 रुपए की नौकरी मिल सकती है। वहीं, अनुभव के साथ सैलरी में भी अच्छी-खासी बढ़ोतरी हो जाती है।
वेबसाइट, सॉफ्टवेयर या ऐप का भी कर सकते हैं कोर्स
अगर साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई किए हैं, तो शॉर्ट टर्म के कोर्सेज को भी कर सकते हैं। इन कोर्सेज को करने के बाद आप हजारों रुपए महीना आसानी से कमा सकते हैं।
फिटनेस इंस्ट्रक्टर के क्षेत्र में भी बना सकते हैं करियर
आप फिटनेस इंस्ट्रक्टर के क्षेत्र में भी करियर बना सकते हैं। क्योंकि आजकल लोग फिटनेस को लेकर कुछ ज्यादा ही एक्टिव रहते हैं। ऐसे में लोग खुद को फिट रखने के लिए फिटनेस ट्रेनर को भी हायर करते हैं। साथ ही जिम आदि में भी फिटनेट ट्रेनर्स की जरूरत पड़ती है। फिटनेस ट्रेनर का कोर्स करके भी आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।
योगा में बना सकते हैं करियर
12वीं के बाद आप योगा में भी करियर बना सकते हैं। कई ऐसे इंस्टीट्यूट ऐसे हैं जो योगा में कोर्सेज कराते हैं। साथ ही इन कोर्सेज में अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग भी दी जाती है। ऐसे में आप भी यह कोर्स करके करियर बना सकते हैं।
फायर ब्रिगेड के क्षेत्र में भी बना सकते हैं करियर
बड़ी-बड़ी ऑफिसेज और सरकारी विभागों में फायर ब्रिगेड कर्मचारियों की जरूरत होता है। आजकल फायर ब्रिगेड कर्मियों की डिमांड बढ़ गई है। ऐसे में आप यह कोर्स करके भी करियर बना सकते हैं। कई संस्थान ऐसे हैं जो ये कोर्सेज कराते हैं।
फैशन डिजाइनिंग में भी बना सकते हैं करियर
12वीं पास युवा फैशन डिजाइनिंग में भी करियर बना सकते हैं। कई ऐसे विवि और संस्थान हैं, जो फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स कराते हैं। इन कोर्सेज को करने के बाद शुरुआत में 25 से 35 हजार रुपए तक कमाया जा सकता है।
12वीं बाद होटल मैनेजमेंट में बना सकते हैं करियर
युवा 12वीं बाद होटल मैनेजमेंट में भी करियर बना सकते हैं। देशभर कई ऐसे इंस्टीट्यूट हैं, जो ये कोर्सेज कराते हैं। ऐसे में अगर आप भी 12वीं के बाद जल्द कमाई करना चाहते हैं तो होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर सकते हैं।
12वीं बाद BBA/BCA भी कर सकते हैं
12वीं बाद स्टूडेंट्स बीबीए और बीसीए में भी करियर बना सकते हैं। कई ऐसे संस्थान हैं जो ये दोनों ही कोर्सेज कराते हैं। दोनों ही कोर्सेज 3-3 वर्ष के होते हैं। कोर्स पूरा करते ही आसान से प्लेसमेंट हो जाता है और शुरुआती सैलरी 20 हजार तक हो सकती है। वहीं, इसके बाद अनुभव के साथ सैलरी में हर वर्ष बढ़ोतरी भी होती है।
पॉलिटेक्निक डिप्लोमा करके भी बना सकते हैं करियर
स्टूडेंट्स पॉलिटेक्निक डिप्लोमा करके भी करियर बना सकते हैं। पॉलिटेक्निक के तहत ग्रुप ए, ग्रुप बी और ग्रुप सी के कोर्सेज में प्रवेश दिया जाता है। इस वक्त उत्तर पॉलिटेक्निक के लिए ऑनलाइन आवेदन भरे जा रहे हैं। जो अभ्यर्थी यह कोर्स करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 1 मई तक आवेदन कर सकते हैं।