If you want to do a job along with studies then do these 10 courses you will get good salary

पढाई के साथ-साथ करनी है नौकरी तो करें ये 10 कोर्स, अच्छी मिलेगी सैलरी 

If you want to do a job along with studies then do these 10 courses you will get good salary

If you want to do a job along with studies then do these 10 courses you will get good salary

Best Courses After 12th: बढ़ती मेहंगाई ने आजकल सभी को कम उम्र में जिम्मेदारियां दे दी है। जहां पर बढ़े नौकरी तो कर ही रहें है वहीं आज कल टीन एजर्स को भी नौकरी करने का और खुद की पढ़ाई की फीस निकालना का जोश भरा हुआ है। इसी के चलते आज हम आपको बताएंगे कि वो बच्चे जो 12वीं कर चुके हैं या फिर कर रहे हैं और जल्दी से कमाई शुरू करना चाहते हैं, तो उनके लिए 10 ऐसे कोर्स हैं जिसे करने के बाद आप जल्दी कमाई शुरु कर सकते हैं। तो चलिए आइए जानते हैं टॉप-10 कोर्सेज के बारे में। 

यह भी पढ़े : Mukhyamantri Abhyudaya Yojana: क्या है मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना और कैसे मिल सकता है छात्रों को इससे फायदा ?

​एनिमेशन डिजाइनिंग में बना सकते हैं करियर​
अगर क्रिएटिव सोचते हैं तो आप एनिमेशन डिजाइनिंग में कोर्स कर सकते हैं। देशभर के विभिन्न इंस्टीट्यूट में सर्टिफिकेट से लेकर डिप्लोमा तक के कोर्स कराए जाते हैं। इन कोर्सेज को करने के बाद शुरुआत में ही 25 से 30 हजार रुपए कमा सकते हैं। हालांकि, अनुभव के साथ आपकी सैलरी लाखों रुपए तक पहुंच सकती है।

Animation क्या है? 12वीं के बाद एनीमेशन कोर्स के बाद कर सकते हैं मोटी कमाई,  जानिए जॉब स्कोप और सैलरी | Animation Career Salary Graphics Jobs Animation  Course Top Institutes in India |

​​यह भी पढ़े : History of 17 April 2023 (17 अप्रैल 2023 की ऐतिहासिक घटनाये

इंटीरियर डिजाइनिंग में करियर​
अगर आप का रुझान पेंटिंग आदि में है तो आप इंटीरियर डिजाइनिंग का भी कोर्स कर सकते हैं। देशभर के कई ऐसे संस्थान हैं तो इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स कराते हैं। कोर्स पूरा करने के बाद आपको आसानी से 35-40 रुपए की नौकरी मिल सकती है। वहीं, अनुभव के साथ सैलरी में भी अच्छी-खासी बढ़ोतरी हो जाती है।

Western Carolina University - Interior Design

वेबसाइट, सॉफ्टवेयर या ऐप का भी कर सकते हैं कोर्स
अगर साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई किए हैं, तो शॉर्ट टर्म के कोर्सेज को भी कर सकते हैं। इन कोर्सेज को करने के बाद आप हजारों रुपए महीना आसानी से कमा सकते हैं।

How many apps are there on Google play store - क्या आप जानते हैं Google  play store पर कुल कितने ऐप्स मौजूद, कौन सी कैटगरी ज्यादा लोकप्रिय? |  Editorji Hindi

​फिटनेस इंस्ट्रक्टर के क्षेत्र में भी बना सकते हैं करियर​
आप फिटनेस इंस्ट्रक्टर के क्षेत्र में भी करियर बना सकते हैं। क्योंकि आजकल लोग फिटनेस को लेकर कुछ ज्यादा ही एक्टिव रहते हैं। ऐसे में लोग खुद को फिट रखने के लिए फिटनेस ट्रेनर को भी हायर करते हैं। साथ ही जिम आदि में भी फिटनेट ट्रेनर्स की जरूरत पड़ती है। फिटनेस ट्रेनर का कोर्स करके भी आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।

How to Become a Fitness Instructor | 10 Tips | Coursera

योगा में बना सकते हैं करियर​
12वीं
के बाद आप योगा में भी करियर बना सकते हैं। कई ऐसे इंस्टीट्यूट ऐसे हैं जो योगा में कोर्सेज कराते हैं। साथ ही इन कोर्सेज में अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग भी दी जाती है। ऐसे में आप भी यह कोर्स करके करियर बना सकते हैं।

Yoga Career Options: योग में करियर का अच्छा मौका, जानें सारे ऑप्शन - yoga  career in india after 12th and graduation - Navbharat Times

फायर ब्रिगेड के क्षेत्र में भी बना सकते हैं करियर​
बड़ी-बड़ी ऑफिसेज और सरकारी विभागों में फायर ब्रिगेड कर्मचारियों की जरूरत होता है। आजकल फायर ब्रिगेड कर्मियों की डिमांड बढ़ गई है। ऐसे में आप यह कोर्स करके भी करियर बना सकते हैं। कई संस्थान ऐसे हैं जो ये कोर्सेज कराते हैं।

Bmc mumbai fire brigade recruits 97 young women from rural india | फायर  ब्रिगेड ने भर्ती किये 97 महिला फायरवुमेन !

​फैशन डिजाइनिंग में भी बना सकते हैं करियर​
12वीं
पास युवा फैशन डिजाइनिंग में भी करियर बना सकते हैं। कई ऐसे विवि और संस्थान हैं, जो फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स कराते हैं। इन कोर्सेज को करने के बाद शुरुआत में 25 से 35 हजार रुपए तक कमाया जा सकता है।

फैशन डिजाइनिंग क्या है? फैशन डिजाइनिंग में करियर कैसे बनाये?

​12वीं बाद होटल मैनेजमेंट में बना सकते हैं करियर​
युवा 12वीं बाद होटल मैनेजमेंट में भी करियर बना सकते हैं। देशभर कई ऐसे इंस्टीट्यूट हैं, जो ये कोर्सेज कराते हैं। ऐसे में अगर आप भी 12वीं के बाद जल्द कमाई करना चाहते हैं तो होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर सकते हैं।

होटल मैनेजमेंट में करियर बनाना है तो हो जाइए तैयार - Make a career in hotel  management

12वीं बाद BBA/BCA भी कर सकते हैं
12वीं
बाद स्टूडेंट्स बीबीए और बीसीए में भी करियर बना सकते हैं। कई ऐसे संस्थान हैं जो ये दोनों ही कोर्सेज कराते हैं। दोनों ही कोर्सेज 3-3 वर्ष के होते हैं। कोर्स पूरा करते ही आसान से प्लेसमेंट हो जाता है और शुरुआती सैलरी 20 हजार तक हो सकती है। वहीं, इसके बाद अनुभव के साथ सैलरी में हर वर्ष बढ़ोतरी भी होती है।​

BBA Vs BCA Full Comparison in Hindi | Which is Better After 12th? | By  Sunil Adhikari - YouTube

​पॉलिटेक्निक डिप्लोमा करके भी बना सकते हैं करियर​
स्टूडेंट्स पॉलिटेक्निक डिप्लोमा करके भी करियर बना सकते हैं। पॉलिटेक्निक के तहत ग्रुप ए, ग्रुप बी और ग्रुप सी के कोर्सेज में प्रवेश दिया जाता है। इस वक्त उत्तर पॉलिटेक्निक के लिए ऑनलाइन आवेदन भरे जा रहे हैं। जो अभ्यर्थी यह कोर्स करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 1 मई तक आवेदन कर सकते हैं।

Polytechnic Diploma in Engineering - smc polytechnic