अगर डॉक्टर से बिना पूछे लेते हैं ये दवा, तो हो सकता है बड़ा नुकसान
BREAKING
चंडीगढ़ में सरकारी छुट्टी का ऐलान; इस दिन बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर और इंस्टिट्यूट, प्रशासन ने जारी की अधिसूचना, यहां देखें हिमाचल CM की डिमांड: EVM से न हों चुनाव; सुक्खू बोले- बैलेट पेपर पर चुनाव हों तो शक दूर हो जाये, उधर प्रतिभा सिंह के विचार अलग दिल्ली के बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान; चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दांव, AAP सरकार से हर महीने मिलेंगे इतने रुपए, जानिए महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले का इस्तीफा; चुनाव में करारी हार के बाद पार्टी में उठापटक, लीडरशिप में केवल 16 सीटें ही आईं लोकसभा में सत्र के पहले दिन ही विपक्ष का हंगामा, VIDEO; सदन की कार्यवाही इस तारीख तक स्थगित, राज्यसभा में भी कार्यवाही रुकी

अगर डॉक्टर से बिना पूछे लेते हैं ये दवा, तो हो सकता है बड़ा नुकसान

अगर डॉक्टर से बिना पूछे लेते हैं ये दवा

अगर डॉक्टर से बिना पूछे लेते हैं ये दवा, तो हो सकता है बड़ा नुकसान

नई दिल्ली: पिछले दो सालों में लोगों के खानपान और हेल्थ केयर संबंधी आदतों में कई सारे बदलाव आए हैं। कोविड से बचाव में, इम्युनिटी बूस्ट करने के लिए लोगों ने बिना डॉक्टर से बिना सलाह-मशविरा किए इंटरनेट पर पढ़कर कई तरह की दवाओं और मल्टी विटमिंस का खुद से ही सेवन शुरू कर दिया था जिसकी वजह से अब उन्हें किडनी और लिवर से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ये बहुत ही गलत आदत है जो इन दो अंगों को ही नहीं बल्कि आपके ओवरऑल हेल्थ को प्रभावित कर सकती है। तो जान लें कौन सी दवाओं के ज्यादा सेवन से किस तरह की समस्याएं देखने को मिलती हैं।

1. कफ सिरप

कब होती है जरूरत

छाती में जकड़न, सूखी खांसी, कफ, गले में खराश के साथ दर्द

साइड इफेक्ट

नॉजिया, सुस्ती, हर वक्त नींद आना, याददाश्त में कमी, घबराहट, हाई ब्लड प्रेशर और दिल की धड़कन अनियमित होना।

2. लैक्जेटिव मेडिसिन

कब होती है जरूरत

ये दवाएं कब्ज की समस्या दूर करने में मददगार होती हैं। जिसे आमतौर पर किसी सर्जरी से पहले या डिलीवरी के बाद पेट साफ करने के लिए दी जाती हैं।

साइड इफेक्ट

लंबे समय तक इस तरह की दवाओं के इस्तेमाल से गैप करने पर नॉर्मल मोशन में दिक्कत हो सकती है। इसके अलावा डिहाइड्रेशन, पेट दर्द, लूज मोशन, लैक्जेटिव कोलाइटिस, किडनी में स्टोन और हार्ट की मसल्स भी कमजोर हो सकती है।

3. एंटी बायोटिक्स

कब होती है जरूरत

आमतौर पर बुखार और किसी भी तरह की एलर्जी से होने वाले जुकाम में इस तरह दवाएं दी जाती हैं, जो बैक्टीरिया, फंगस को नष्ट करने का काम करती हैं।

साइड इफेक्ट

ऐसी दवाओं के सेवन से स्किन एलर्जी और लूज़ मोशन की दिक्कत हो सकती है। लंबे समय तक इनका सेवन करने से शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने लगती है क्योंकि इनके प्रभाव से नुकसानदायक वायरस और बैक्टीरिया अपना रेजिस्टेंस डेवलप कर लेते हैं जिससे उन पर दवाओं का खास असर नहीं होता। वहीं दूसरी ओर एंटीबायोटिक्स के असर से शरीर में मौजूद अच्छे बैक्टीरिया भी नष्ट हो जाते हैं।