'If you have the courage, show it by arresting him in 24 hours', challenges the BJP leader's government!

'हिम्मत है तो 24 घंटे में गिरफ्तार करके दिखाओ', BJP नेता की सरकार को चुनौती !

neta (2)

'If you have the courage, show it by arresting him in 24 hours', challenges the BJP leader's governm

नेशनल डेस्क- भाजपा के तमिलनाडु प्रमुख के. अन्नामलाई के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। बता दें कि के.अन्नामलाई ने राज्य में प्रवासी मजदूरों पर कथित हमलों को लेकर सत्तारूढ़ डीएमके पार्टी को जिम्मेदार ठहराया था। इस बयान के बाद ही राज्य भाजपा प्रमुख के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। उन पर हिंसा भड़काने और दो राज्यों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने का आरोप है।

खबरें और भी हैं..... ट्विटर, गूगल में ये अपडेट बदल देंगे आपका सोशल मीडिया अनुभव, जल्द बदलेगा बहुत कुछ

दो राज्यों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने का आरोप 

साइबर क्राइम डिवीजन ने भाजपा राज्य इकाई के प्रमुख पर हिंसा भड़काने और दो राज्यों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। अधिकारियों के अनुसार, इस घटना को लेकर भाजपा बिहार ट्विटर अकाउंट धारक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।

खबरें और भी हैं.....नीतीश कुमार से भाजपा नाराज, पर क्यों नहीं दिल से निकल पा रहे 'बिहारी बाबू'

अन्नामलाई की सरकार को चुनौती

वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा आप (डीएमके सरकार) सोचते हैं कि आप झूठे मामलों को दर्ज करके लोकतंत्र की आवाज को दबा सकते हैं। एक आम आदमी के रूप में मैं आपको 24 घंटे देता हूं, यदि संभव हो तो मुझे अरेस्ट करके दिखाओ।
 

'If you have the courage, show it by arresting him in 24 hours', challenges the BJP leader's governm