Beggars Free Indore: भिखारियों को भीख दी तो होगी जेल! अपराध मानकर FIR दर्ज करेगी पुलिस, 1 जनवरी से हो जाएं सावधान

भिखारियों को भीख दी तो होगी जेल! अपराध मानकर FIR दर्ज करेगी पुलिस, 1 जनवरी से हो जाएं सावधान, वरना खैर नहीं, एक्शन होगा

If You Gave Beg To Beggars Then You Will Be Jailed Beggars Free Indore

If You Gave Beg To Beggars Then You Will Be Jailed Beggars Free Indore

Beggars Free Indore: अगर भिखारियों को भीख दी तो आप जेल भी जा सकते हैं। आपके खिलाफ पुलिस एफआईआर दर्ज करेगी। हैरान मत होइए। यह कोई अफवाह नहीं है बल्कि सच है। मध्य प्रदेश के इंदौर में भिखारियों को भीख देने वालों पर एक्शन लिया जाएगा। दरअसल, इंदौर को भिखारियों से पूरी तरह मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। इंदौर में जहां भीख मांगने पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है तो वहीं भीख देने पर भी बंदिश रहेगी।

अपराध मानकर FIR दर्ज करेगी पुलिस

इंदौर जिसे भारत का सबसे स्वच्छ शहर कहा जाता है उसे अब भिखारी मुक्त (Beggars Free Indore) बनाने की भी कोशिश की जा रही है। जिला प्रशासन का कहना है कि, इंदौर में भिखारियों को भीख देना 1 जनवरी से अपराध की श्रेणी में आएगा। पकड़े जाने पर पुलिस FIR दर्ज करेगी। यानि 1 जनवरी, 2025 से इंदौर में भिखारियों को भीख देने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।

बता दें कि, अभी इंदौर में भीख मांगने और भीख न देने के खिलाफ प्रशासन का जागरूकता अभियान इस महीने (दिसंबर) के अंत तक शहर में चलेगा। इसके बाद 1 जनवरी से अगर कोई व्यक्ति भीख देते हुए पाया गया, तो उसके खिलाफ कडा एक्शन होगा और इसे अपराध मानकर उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जाएगी। प्रशासन ने इंदौर के सभी निवासियों से अपील की है कि वे लोगों को भीख देकर पाप के भागीदार न बनें। लोग इंदौर को भिखारियों से पूरी तरह मुक्त बनाने के लिए प्रशासन का सहयोग करें।

भीख मांगने को पेशा बना रहे लोग

जिला प्रशासन के इस कदम का उद्देश्य भीख मांगने की प्रवृत्ति को खत्म करने के साथ भीख मंगवाने के चक्र को तोड़ना है। प्रशासन की उन गिरोहों पर पैनी नजर है जो लोगों को भीख मांगने को मजबूर करते हैं। इसके साथ ही उन पर भी सख्त नजर रखी जा रही है जो खुद से भिखारी बनकर भीख मांगने को पेशा बनाए हुए हैं। जबकि उनके पास अपना घर-मकान सब कुछ है और वह ठीक-ठीक घर से हैं।

बताया जाता है कि, प्रशासन ने हाल के महीनों में लोगों को भीख मांगने के लिए मजबूर करने वाले तमाम गिरोहों का पर्दाफाश किया था। और भीख मांगने में शामिल कई लोगों का पुनर्वास भी किया गया। प्रशासन के अनुसार, शहर में कुछ ऐसे परिवार हैं, जो ठीक-ठाक हैं वो बार-बार पकड़े जाने के बावजूद भिक्षावृत्ति में लिप्त हैं। उन्होंने भीख मांगने को ही धंधा बना रखा है।

भीख मांगने वाली महिला की कमाई देख दंग रह गए अधिकारी

पिछले दिनों में इंदौर में इसी कार्रवाई के तहत प्रशासन के अधिकारी जब शहर में भीख मांगने और भीख न देने के खिलाफ प्रशासन का जागरूकता अभियान (Beggars Free Indor) पर निकले तो एक भीख मांगने वाली महिला की कमाई देख दंग रह गए थे। दरअसल, एक मंदिर के पास भीख मांग रही एक महिला के पास से 75 हजार रुपये बरामद हुए थे, जो उसने महज 10-12 दिनों में इकट्ठे किए थे।

देश के ये शहर बनने हैं भिखारी मुक्त

केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने देश के 10 शहरों को भिखारी मुक्त बनाने के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है, जिसमें पहले दौर के शहरों में इंदौर भी शामिल है। वहीं इंदौर के अलावा अहमदाबाद, चेन्नई, दिल्ली, बेंगलुरु, पटना, मुंबई, नागपुर, हैदराबाद, लखनऊ जाइए शहर शामिल हैं।