अगर WiFi राऊटर में आ रही है रेड लाइट तो जान लीजिये क्या हो सकती है वजह, देखे ख़बर
- By Sheena --
- Monday, 14 Nov, 2022
If WiFi router is giving red light then must know the reason.
Tech World: इंटरनेट की वजह से ऑनलाइन वर्क करना काफी आसान हो गया है। Lockdown में भी वर्क फ्रॉम होम वाई फाई की मदद से आसान बना रहा। घरो में WiFi राऊटर डिमांड तब सबसे ज्यादा देखने को मिली थी इसमें कोई संदेह नहीं है कि अब भी ऑफिस हो या घर , दोनों जगह WiFi की अहमियत ज्यादा ही रहती है। पर क्या आपको पता है वाई-फाई राउटर में सभी हरी लाइट एक सही सिगनल का ईशारा देती है पर अगर लाल लाईट का इशारा आए तो इससे इगनोर नहीं करना चाहिए। यह समस्या है नेटवर्क की होती है। तो आज हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे जो आपको यह समझने में मदद करेंगी की रेड लाइट का कारण क्या है और आप इसे कैसे ठीक कर सकती हैं।
क्या है रेड लाइट का कारण?
अपने ये जरूर आज़माया होगा कि फोन में नेट चलते हुए अचानक नेटवर्क गायब हो जाता हैं और जब हम वाई-फाई को देखते हैं तो उस पर बाकी लाइट तो हरी Blink कर रही होती हैं लेकिन एक लाइट लाल हो रखी होती है। वाई-फाई में रेड लाइट जलने का कारण होता है की वह नेटवर्क से कट गया है। इसलिए आपके फोन में नेटवर्क की डंडिया तो पूरी दिख रही होती है लेकिन फिर भी लिखा आता है की 'No Internet'। तो जब भी WiFi राऊटर में रेड लाइट का संकेत आए तो इसका कारण टेक्निकल होता है लेकिन कभी-कभी हम ही से अनजाने में WiFi नेटवर्क सेटिंग बिगड़ जाती है। ऐसे में आप इन तरीकों से भी वाई-फाई को सही कर सकती हैं।
WiFi राऊटर को करे Switch Off
जब भी वाई-फाई के राऊटर में रेड लाइट ब्लिंक होती दिखे तो आप उसे कुछ समय के लिए Switch Off कर दें। वाई-फाई को 2 से 3 मिनट तक बंद रखने के बाद ऑन करें। यह बहुत ही आसान और मामूली तरीका है जिसकी आप मदद ले सकती हैं। इसके बाद इंटरनेट काम करने लग जाएगा और रेड लाइट भी नहीं आएगी
WiFi तारों को करें सेट
वाई-फाई के काम न करने पर राऊटर की तारों को भी चेक करना चाहिए कि कहीं वह गन्दी तो नहीं हो गई हैं। अक्सर क्या होता है कि किचन में बनने वाले खाने का भाप, धूल मिट्टी आदि ये सब हवा में मौजूद रहते हैं और वाई-फाई पर भी चिपक जाते हैं। ऐसे में वाई-फाई पर चिकनाई जम जाती है। ऐसे में आप एक बार वाई-फाई को स्विच ऑफ करें और फिर उनकी तारों को निकालकर साफ कर दें। अब इन्हें फिर से सेट करके वापस लगा दें। इससे भी Wifi दोबारा काम करने लग जाएगा।
कस्टमर केयर को करे Call
अगर Wifi में ज्यादा दिक्कत दिखे और ऊपर दिए प्रयासों में से कोई काम न करे तो आखिर में आपने जिस कंपनी का वाई-फाई लगाया है वहां के Customer Care नम्बर पर फोन करें। आपके कॉल करने से कंपनी से सर्विस करने वाले आएंगे। जो बताएंगे कि दिक्कत आपकी तारों में है या WiFi का राऊटर खराब हो गया है। ऐसा भी हो सकता है कि जब आप कॉल करें तो वहां से कोई खराबी चल रही हो। ऐसे में कंपनी वाले खुद ही बता देते हैं कि उन्हें सही करने में कितना टाइम लगेगा।