अगर शरीर के इन हिस्सों में है सूजन तो बलकुल ना करें नजरंदाज, हो सकता है बड़ी बीमारी का संकेत

अगर शरीर के इन हिस्सों में है सूजन तो बलकुल ना करें नजरंदाज, हो सकता है बड़ी बीमारी का संकेत

अगर शरीर के इन हिस्सों में है सूजन तो बलकुल ना करें नजरंदाज

अगर शरीर के इन हिस्सों में है सूजन तो बलकुल ना करें नजरंदाज, हो सकता है बड़ी बीमारी का संकेत

नई दिल्ली। शरीर में अगर कहीं सूजन है तो इसे बीमारी समझने की गलती न करें बल्कि बॉडी ये अंदर पनप रही किसी गंभीर समस्या की ओर इशारा करती है। जिसकी ओर ध्यान देना जरूरी है वरना स्थिति खतरनाक हो सकती है। कई बार सूजन चोट लगने, कीड़े के काटने के कारण भी हो सकता है और कई बार ये सूजन किसी दवा के साइड इफेक्ट या इंफेक्शन की वजह से भी हो सकती है। इसलिए इस ओर ध्यान दें।

पैरों और निचले हिस्सों में सूजन

पैरों में सूजन के कई वजहें हो सकती हैं। प्रेग्नेंसी के अलावा पैरों में सूजन ज्यादा देर तक खड़े रहना, पैर की नसों की प्रॉब्लम, दिल की धड़कन से जुड़ी दिक्कतों और क्रोनिक लंग्स की बीमारी से भी ग्रस्त लोगों के पैरों में सूजन की समस्या हो सकती है। जो काफी सीरियस प्रॉब्लम्स हैं, इसलिए इन्हें इग्नोर करने की जगह पैरों में अगर लगातार सूजन बनी रहे तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। 

आंतरिक सूजन की स्थिति

वैसे हार्ट, लिवर और किडनी की बीमारियों की वजह से भी शरीर के कई दूसरे हिस्सों में सूजन हो सकती है। जिसकी वजह से तेज खांसी, हर वक्त थकान, सांस लेने में दिक्क्त जैसी प्रॉब्लम देखने को मिल सकती है। जो लगातार बनी रहती हैं। तो इस प्रकार की स्थिति में भी डॉक्टर से संपर्क करने में देरी न करें। 

चेहरे और आंखों में सूजन

अगर चेहरे में सूजन लग रही है तो इसकी वजह दांत या स्किन इंफेक्शन हो सकता है तो वहीं आंखों में सूजन की वजह  एलर्जी की ओर इशारा करता है। चेहरे की सूजन को वैसे डिहाइड्रेशन, हार्मोनल असंतुलन या नींद पूरी न होने की निशानी भी माना जाता है। तो सूजन आंखों में हो या चेहरे पर, किसी को भी अनदेखा करने की गलती न करें क्योंकि ये दोनों ही आगे चलकर गंभीर रूप धारण कर सकते हैं।