वर्कआउट से भी नहीं घट रहा वजन तो ट्रेडमिल की इन तकनीक से करें बॉडी फैट बर्न
वर्कआउट से भी नहीं घट रहा वजन तो ट्रेडमिल की इन तकनीक से करें बॉडी फैट बर्न
नई दिल्ली। बॉडी की फिटनेस बनाए रखने और वजन घटाने के लिए एक्सरसाइज करना बहुत जरूरी है र हर किसी के लिए जिम या पार्क जाकर मॉर्निंग वॉक या एक्सरसाइज करना पॉसिबल नहीं हो पाता है। ऐसे लोगों के लिए घर पर ट्रेडमिल पर रनिंग और जॉगिंग करना एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। ट्रेडमिल पर रनिंग करने से वेट तो कंट्रोल होता ही है साथ ही इसके और भी कई फायदे हैं।
1. तेजी से बर्न होंगी कैलोरीज
फिटनेस बरकरार रखने का एक आसान फार्मूला है जितनी कैलोरीज को आप इनटेक करें। उन्हें बर्न कर लें। इससे खाने में खाए गए प्रोटीन से मसल्स तो स्ट्रॉन्ग होंगी लेकिन फैट नहीं जमा होगा। शरीर रोजमर्रा के कामों और अंदरूनी फंक्शन्स में बहुत सारी कैलोरीज को बर्न करने के लिए आपको रोज एक्सरसाइज करने की जरूरत पड़ती है। अगर आप रोज ट्रेडमिल पर 20-30 मिनट भी जॉगिंग कर लेते हैं, तो इससे आप अच्छी क्वांटिटी में कैलोरीज बर्न कर सकते हैं।
2. हार्ट के लिए बहुत फायदेमंद
वॉकिंग या जॉगिंग करना आपके दिल बहुत सी ट्रेडमिल्स में हार्ट रेट सेंसर भी लगे होते हैं, जो आपके हार्ट रेट का रियल टाइम बताते हैं। इससे आप हार्ट की सेहत पर नजर रख सकते हैं।
3. मसल्स बनाने में मददगार
एक्सरसाइज के लिए मोटिवेशन तभी आता है, जब आप खुद को फिट देखना चाहते हैं। अच्छा बॉडी शेप पाने में मसल्स का अहम रोल होता है और मसल्स बनाने में ट्रेडमिल आपकी मदद कर सकता है। रनिंग अपने आप में एक बेहतरीन कार्डियो एक्सरसाइज है, जिसे रोजाना करने से स्टैमिना बेहतर होता है। अगर आप रोज ट्रेडमिल पर वर्कआउट करते हैं तो आपके पैर, पेट और बांहों पर एक्सरसाइज करना बहुत फायदेमंद होता है। रनिंग से आपके शरीर के अंगों की फ्लेक्सिबिलिटी बढ़ती है और हड्डियां मजबूत होती है। इससे आपके जोड़ खासकर घुटने लंबे वक्त तक हेल्दी रहते हैं।
4. मेंटल हेल्थ के लिए फायेदमंद
रोज थोड़ी देर दौड़ने से आपका ब्रेन ज्यादा बेहतर तरीके से फंक्शन करता है। इसके अलावा, दौड़ने या जॉगिंग के दौरान आपका ब्रेन एक खास तरह का हैप्पी हार्मोन रिलीज करता है, जिसे एंडॉर्फिन्स कहते हैं। इस हार्मोन के रिलीज होने से आपका मूड अच्छा होता है और तनाव कम होता है।