If the demands of electricity employees are not met, we will cut off electricity in the state: Nagar

Haryana : बिजली कर्मचारियों की मांगे नहीं मानी तो प्रदेश में  बिजली गुल कर देंगे: नागर

Electricity-employees-demon

If the demands of electricity employees are not met, we will cut off electricity in the state: Nagar

If the demands of electricity employees are not met, we will cut off electricity in the state: Nagar: करनाल। हरियाणा संयुक्त कर्मचारी मंच के प्रांतीय महासचिव आर के नागर ने कहा है कि यदि प्रदेश के ठेके पर लगे बिजल कर्मचारियों को नियमित नहीं किया गया तो 16 जून को प्रदेश भर में बिजली सप्लाई ठप कर देंगे। उन्होंने बताया कि इनमें से अधिकतर कर्मचारी जौखिम भरा हुआ कम करते हैं। इन कर्मचािरयों को ठेकेदार केवल नौ हजार रुपए प्रतिमाह वेतन दे रहा हैं। उन्होंने कहा कि इन कर्मचारियों से अधिक वेतन तो एचआरकेएम में मिल रहा हैं। वह पंचकूला में कर्मचारियों की सभा में बोल रहे थे। राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। 

उन्होंने कहा कि बिजली कर्मचारियों के साथ हुडा के कर्मचारियों के साथ अन्याय हो राहा हैं। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का शोषण हो रहा है। कई जिलों मे नगरनिगम के साथ करनाल के स्वासथ्य विभाग तथा कल्पना चावला मैडीकल कालेज में सफाई कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा हैं। उन्होंने बताया कि पानीपत में जेई कुलदीप कुमार ने 35 एकड़् के आम के बगीचे में सौ से अधिक पेड़ कटवा कर खुर्द बुर्द करवा दिए। उन्होंने बताया कि हुडा के इस अफसर को बड़े अधिकारी बचा रहे हैं। 

उन्होंने बताया कि हुडा में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदेश भर में अभियान चलाएंगे। इस अवसर पर हरियाणा संयुक्त कर्मचारी मंच के प्रदेशाध्यक्ष अशोक मलिक, चेयरमैन राजेश शर्मा, महाबीर नागर, टीनू मदान, सुरेश रोहिला, विजेंद्र प्रधान जेकव मसीह ने भी जानकारी दी। इस अवसर पर हुडा जनस्वास्थ्य कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

 

 

ये भी पढ़ें ...

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फेरबदल, सिविल सर्जन समेत 30 अधिकारियों के तबादले

 

 

 

ये भी पढ़ें ...

'अभी मूर्छित पड़े हुए हैं, दिखाई नहीं दे रहे', सोनीपत कोर्ट में केजरीवाल के पेश नहीं होने पर सीएम सैनी का तंज