नशा करने से रोका तो किया जानलेवा हमला-पीड़ित की हालत गंभीर पीजीआई में दाखिल
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

नशा करने से रोका तो किया जानलेवा हमला-पीड़ित की हालत गंभीर पीजीआई में दाखिल

नशा करने से रोका तो किया जानलेवा हमला-पीड़ित की हालत गंभीर पीजीआई में दाखिल

नशा करने से रोका तो किया जानलेवा हमला-पीड़ित की हालत गंभीर पीजीआई में दाखिल

मलिक संजीव नयागांव : इलाके में नशेड़ी ओने एक एक दुकान के मालिक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया मालिक ने खाली पड़ी दुकान में नशेड़ी में को नशा करने से रोका था हमले में हरविंदर सिंह उर्फ काला उम्र 35 साल पुत्र गरजा सिंह निवासी नयागांव गंभीर रूप से घायल हो गया पीजीआई में उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है ।  प्राप्त जानकारी के अनुसार हरविंदर सिंह सोमवार को गरजा कॉम्पलैक्स के पास स्थित अपनी ही खाली दुकान पर गया था । जहां पर कुछ लोग दुकान के अंदर बैठकर नशा कर रहे थे ,जब हरविंदर सिंह ने उन लोगों को अपनी दुकान में बैठकर नशा करने से रोका तो वह भडक गये तथा वह आरोपी वहां से खड़े होकर चले गए । लेकिन कुछ समय पश्चात अपने अन्य साथियों के साथ तलवार एवं अन्य तेजधार हथियार लेकर मौके पर पहुंचे थे तथा उन आरोपियों ने आकर हरविंदर सिंह पर तलवार एवं अन्य तेज धारदार हथियार से तीन चार बार हमला कर दिया । जिससे हरविंदर सिंह को बहुत गहरी चोटें आई तथा वह गंभीर रूप से घायल हो गया हरविंदर सिंह को हमले में शरीर , माथा एवं आंख पर गंभीर चोट आई है । पीड़ित के परिजनों ने उसे गंभीर हालत में हरविंदर को सेक्टर 16 और स्थित अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया ।  लेकिन उसकी हालत अधिक गंभीर होने के कारण उसे पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया । पीड़ित का इस समय पीजीआई में इलाज चल रहा है एवं उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है पुलिस ने मामले में पांच छह लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की पहचान की जा रही है । थाना प्रभारी इंसपैक्टर हरी चंद ने बताया कि नजदीक के सीसीटीवी खंगाले जा रहे है जैसे हमलावरों की पहचान या पता चलता है तो उन्हे पकड लिया जायेगा ।