ATM से निकलें कटे-फटे नोट, तो बिल्कुल न लें टेंशन; ऐसे चुटकियों में होंगे चेंज
Torn Notes Exchange
नई दिल्ली। Torn Notes Exchange: बाजार में कई बार किसी वस्तु या सेवा का भुगतान करने पर नोट कटा-फटा या खराब होने के कारण दुकानदार उसे लेने से मना कर देते हैं। इस कारण आपके पास कटे-फटे और खराब नोट एकत्रित हो गए हैं। तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। आप बड़ी आसानी से अपने कटे-फटे नोट बदल सकते हैं, जिसके बारे में इस रिपोर्ट में बताने जा रहे हैं।
बता दें, ऐसे नोटों को बैंक में आसानी से बदला जा सकता है। इसके बदले कुछ कंडीशन को छोड़कर बैंक आपके खराब नोट को बदल देता है। इसके लिए आरबीआई की ओर से समय-समय पर सर्कुलर भी जारी किए जाते हैं।
कहां बदल सकते हैं नोट / Where can I change notes
आप आसानी से अपनी नजदीकी बैंक की ब्रांच या फिर आरबीई कार्यलाय में जाकर नोटों को बदल सकते हैं। बैंक इससे इनकार नहीं कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए सीमा तय की गई है।आरबीआई के नियमों के मुताबिक, एक व्यक्ति एक बार में अधिकतम 20 से ज्यादा नोट एक्सचेंज ही करवा सकता है। साथ ही इनकी वैल्यू 5000 रुपये अधिक नहीं होनी चाहिए।
ये नोट नहीं बदलते हैं / these notes do not change
बैंक हमेशा नोट बदलते समय कंडीशन चेक करता है। अगर नोट जानबूझकर फाड़ा गया, पूरी तरह से जला हुआ और अधिक टुकड़ों में बंटा हुआ है, तो उसे नहीं बदला जा सकता है। ऐसे नोटों को आरबीआई के इश्यू ऑफिस में ही जमा कर जा सकता है। नोट बदलने से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप आरबीआई की हेल्पलाइन 14440 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं
एटीएम से खराब नोट निकले तो क्या करें? / What to do if bad notes come out from ATM?
अगर एटीएम से पैसे निकालते समय खराब नोट निकल गया है। आपको उस बैंक (जिस बैंक का एटीएम है) में जाना होगा। वहां जाकर एप्लीकेशन लिखनी होगी और एटीएम स्लिप लगाकर लेनदेन से जुड़ी जानकारी देनी होगी। अगर एटीएम से स्लिप नहीं निकली है, तो फिर मोबाइल पर आए एसएमएस की डिटेल भी दे सकते हैं, जिसके बाद नोट आसानी से बदल जाएगा।
यह पढ़ें:
मुकेश अंबानी ने सोमनाथ महादेव का किया रुद्राभिषेक, मंदिर ट्रस्ट को दान किए 1.51 करोड़
GST Council Meeting, पान-गुटखा पर टैक्स चोरी रोकने की होगी कोशिश
Petrol Diesel Price Today: कच्चे तेल की तेजी पर लगा ब्रेक, किन शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम