If missed, could not renew the arms license

Punjab: चूके तो असला लाइसेंस नहीं करवा पाए ‌रिन्यू, पढ़ें कब है आखिरी तारीख

If missed, could not renew the arms license

If missed, could not renew the arms license

If missed, could not renew the arms license- जिले के जिन लोगों ने अभी तक अपने असला लाइसेंस रिन्यू नहीं करवाए हैं, जिला प्रशासन ने उन लोगों पर शिकंजा कस दिया है। ऐसे लोगों को अब पंद्रह दिनों में हथियारों के लाइसेंस को रिन्यू करवाने होंगे। वरना इसके बाद उन्हें कोई भी मौका नहीं दिया जाएगा।

डीसी आशिका जैने इसकी पुष्टि की। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है। जानकारी के मुताबिक जिला प्रशासन द्वारा हथियारों के लाइसेंस की समीक्षा कर रही है। इस दौरान सामने आया कि 115 लाइसेंस धारक ऐसे हैं। जिन्होंने अभी तक अपने लाइसेंस रिन्यू नहीं करवाए। इसके बाद अब प्रशासन ने उक्त लोगों को आखिर मौका दिया है। ऐसे लोगों को दस फरवरी तक लाइसेंस रिन्यू करने के लिए आवेदन करना होगा।

डीसी ने कहा‌ कि नौ असला धाक ऐसे है। जिन्होंने अभी तक अपने लाइसेंस से तीसरा हथियार रद नहीं करवाया है। उन्हें भी प्रशासन ने अब आखिरी मौका दिया है। ऐसे लोग दस फरवरी तक आवेदन कर पाएंगे। नियम तोड़ने पर उक्त लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट 1959 के सेक्शन 17(3) तहत असला लाइसें कैंसिल करने कीकार्रवाई आंरभ कर दी है।

 

यह पढ़ें- आई -20 ने मचाया कहर, बाइक सवार पिता पुत्र को लिया चपेट में