अगर नौकरियाँ जानी हैं तो चंद्रबाबू को आना है, और नौकरी बनी रहना है तो जगन चाहिए ...
if jobs are to be retained, Jagan is needed
( इंम्पेक्ट न्यूज / बोम्मा रेडड्डी )
विजयवाडा : if jobs are to be retained, Jagan is needed: ( आंध्रा प्रदेश ) नौकरियाँ पाने के लिए कौन आना चाहिए? जगन या चंद्रबाबू इस व्यंगात्मक डायलॉग से विशाखापट्टनम के निवासियों ने एकसभा में कहा वाईसीपी सांसद विजयसाई रेड्डी ने इस बार तक सभा में बैठे सभी विभिन्न राजनीतिक दलों ने एक साथ आवाज उठाया नौकरी जानी है तोचंद्रबाबू नौकरी बनी रहनी है तो जगन मोहन रेड्डी इस बात पर सभा में भलेकिसी भी राजनीतिक दल हो लेकिन निष्पक्ष जवाबमां की बात को उजागर करने मेंबे हिचक कह डाला यह बात चुनाव से पहले इंदौर की थी जब विशाखा स्टील प्लांट को आंध्र प्रदेश राज्य सरकार हस्तांतरण कर उसमें फायदा दिखाने का चैलेंज किया था । उसे अनुरोध कोमैं रखा और कोई जवाब नहीं दिया अब चुनाव के बाद 100 दिन हुए नहींस्टील प्लांट को प्राइवेट कारण करने के प्रथम चरण कायोजना प्रारंभ कर दिया जिसके चलते 4000 लोगों को आज नौकरी से बाहर कर दिए राज्य में चंद्रबाबूऔर केंद्र में बीजेपीइनका हर योजना प्राइवेट कारणगरीबों के हित को दूर रखनाउपदेश बनालिया कहकर तेलुगू जनता पार्टी के वेंकटेश्वर राव ने कहा वहीं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने कहा देश के अंदर महंगाईमिट्टी से लेकर चीनी तकचावल से लेकर गेहूंतक तेल से लेकर पानी तकएक चीज तो बता दे जिसका रेट कम हुआ हो आम आदमी खुश हो केंद्र की सरकार भगवान के आड़ में रोटी सेकने वाली हैऔर दुनिया के आंकड़ों में हम बहुत अग्रसेन पर हैंहमारा जीएसटी बहुत अच्छा हैयह सब दिखावे की हैलोग अपना जीविकोपार्जन₹10 खर्च के वजह ₹5 कर रहे हैंआवश्यकताओं को काम करके जीविकोपार्जन कर रहे हैं और उसे बात को यह मजाक की ढंग से विश्व के पलक में भारत को दिखाना एक शर्मनाक विषय है कहा
केंद्र की निंदा करते हुए कम्युनिस्ट पार्टी केरामकृष्ण नेआगे कहा कि स्टील प्लांट के पहले चरण में 4,000 अनुबंध कर्मचारियों को निकाल दिया गया। धन सृजन? अगर बाबू आ गए तो क्या होगा? तेलुगु भाइयों ने एक्स पर यही पोस्ट किया। क्या यह निजीकरण की दिशा में पहला कदम है चंद्रबाबू केंद्र के इशारे पर ठेक दिया हम इसका विरोध करते हैं सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को लेकर जाएंगे कहा ?
यह भी पढ़ें:
तिरुमाला प्रसाद पर चंद्रबाबू अपनी टिप्पणी पर भक्तों से माफी मांगें :: श्रीनिवास पूर्व मंत्री
आंध्र रोजगार विकास निगम (सीडऐप) अध्यक्ष के शपथ लेते दीपक रेड्डी गुनापटी