फाइनल हो तो ऐसा! मुल्तान के लिए पनौती रिजवान, इस्लामाबाद यूनाइटेड आखिरी गेंद पर चैंपियन
Islamabad United Win PSL 2024
Islamabad United Win PSL 2024: पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने मुल्तान सुल्तान्स को हरा दिया है. इस तरह इमाद वसीम की कप्तानी वाली इस्लामाबाद यूनाइटेड ने खिताब अपने नाम कर लिया है. इस्लामाबाद यूनाइटेड के सामने 161 रनों का लक्ष्य था. इस टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस तरह शादाब खान की इस्लामाबाद यूनाइटेड ने आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत हासिल की. इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए ओपनर मार्टिन गुप्टिल ने सबसे ज्यादा 32 गेंदों पर 50 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के लगाए. आजम खान ने 22 गेंदों पर 30 रनों का योगदान दिया.
इस्लामाबाद यूनाइटेड के 7 बल्लेबाज 129 रनों तक पवैलियन का रूख कर चुके थे, लेकिन इसके बाद ऑलराउंडर इमाद वसीम और नसीम शाह ने 30 रनों की अहम साझेदारी की. नसीम शाह 9 गेंदों पर 17 रन बनाकर पवैलियन लौटे. वहीं, इमाद वसीम 17 गेंदों पर 19 रन बनाकर नाबाद रहे.
मुल्तान सुल्तान्स के लिए खुशदिल शाह और इफ्तिखार अहमद को 2-2 कामयाबी मिली. इसके अलावा डेविड विली, मोहम्मद अली और उस्मा मीर ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
उस्मान खान और इफ्तिखार अहमद चमके
इससे पहले मुल्तान सुल्तान्स के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुल्तान सुल्तान्स ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 159 रनों का स्कोर बनाया. मुल्तान सुल्तान्स के लिए उस्मान खान ने सबसे ज्यादा 40 गेंदों पर 57 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्का लगाया. वहीं, इसके बाद आखिरी ओवरों में इफ्तिखार अहमद ने 20 गेंदों पर 32 रनों का योगदान दिया. लेकिन इसके अलावा मुल्तान सुल्तान्स के बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया. मुल्तान सुल्तान्स के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं सके.
इमाद वसीम के आगे मुल्तान सुल्तान्स के बल्लेबाजों ने टेके घुटने
मुल्तान सुल्तान्स के कप्तान मोहम्मद रिजवान 26 गेंदों पर 26 रन बनाकर चलते बने. यासिर खान ने 26 गेंदों पर 26 रन बनाए. डेविड विली ने 3 गेंदों पर 6 रनों का योगदान दिया. जॉनसन चॉर्ल्स 4 रन बनाकर इमाद वसीम का शिकार बने. इस्लामाबाद यूनाइटेड के गेंदबाजों की बात करें तो इमाद वसीम सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. इमाद वसीम ने 4 ओवर में 23 रन देकर 5 बल्लेबाजों को आउट किया. शादाब खान ने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट झटके.
यह पढ़ें:
WPL चैंपियन बनने पर आरसीबी को कितनी प्राइज मनी मिली? दिल्ली कैपिटल्स को हारने पर हुआ भारी नुकसान
हार्दिक के गुजरात छोड़ने पर पहली बार आशीष नेहरा ने दी प्रतिक्रिया
बैंगलोर की 5 रन से सनसनीखेज जीत, मुंबई को हराकर पहली बार WPL फाइनल में एंट्री