सरकारी डॉक्टर निजी प्रेक्टिस करेंगे तो होगी कार्रवाई
सरकारी डॉक्टर निजी प्रेक्टिस करेंगे तो होगी कार्रवाई
सिविल सर्जन की तरफ से जिले में तैनात में अधिकारियों को दिए आदेश
मोहाली। जिले के सरकारी अस्पतालों में तैनात डॉक्टर अब निजी प्रेक्टिस करेंगे तो उन पर कार्रवाई हागी। यह आदेश सिविल सर्जन मोहाली डॉ आदर्श पाल कौर की तरफ से दिए गए है।सिविल सर्जन ने डॉक्टरों को समझाया कि सरकारी डॉक्टर को सरकारी नौकरी या निजी प्रेक्टिस में से एक विकल्प चुनना होगा उन्होंने कहा कि इस चीज में कोई संदेह नहीं है कि सरकारी सेहत संस्थाओं तैनात डॉक्टर पूरी मेहनत व लगन से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। लेकिन सरकारी डॉक्टरों द्वारा की जा रही निजी प्रेक्टिस किसी तरह जायज नहीं ठहराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जो सरकारी डॉक्टर निजी प्रेक्टिकस करेगा वह सरकारी कार्य को पूरा समय व ऊर्जा नहीं दे पाएंगे। सिविल सर्जन ने कहा कि सेहत व परिवार भलाई मंत्री डॉ. विजय सिंगला की सख्त हिदायत है कि निजी प्रेक्टिस करने वाले सरकारी डॉक्टरों को किसी भी कीमत पर माफ नहीं किय जाएगा। क्योंकि उनका मानना है कि ऐसे डॉक्टर सरकारी अस्पताल में आने वाले मरीजों के साथ ही अपने पवित्र काम के साथ भी इंसाफ नहीं करते हैं। सरकारी डॉक्टर का फर्ज बनता है कि सरकारी सेहत संस्थाओं में आने वाले मरीजों का पूरा समय दें। साथ ही पूरी संजीदगी, शिष्टाचार व अच्छे तरीके से मरीजों का इलाज करें। उन्होंने संस्थाओं के पमुखों को हिदायत दी है कि वह यकीनी बनाए ऐसा कोई डॉक्टर न हो जो इस तरह का काम करता है। अगर उनके ध्यान में ऐसा मामला आता है तो ऐसे लोगों पर तुरंत कार्रवाई करने के साथ ही तुरंत उच्च अधिकारियों के ध्यान में मामला लाया जाए।